Jun 13, 2024
भारतीयों की कुवैत की कुल जनसंख्या में 21 प्रतिशत और कुल वर्कफोर्स में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है
Credit: iStock/Twitter
रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय कामगार वहां अकसर बेहद खराब हालात में काम करते हैं
Credit: iStock/Twitter
बढ़ई, राजमिस्त्री, घरेलू कामगार, फैब्रिकेटर, ड्राइवर, फूड और कूरियर डिलीवरी बॉय तक के मामले में कुवैत भारतीय वर्कफोर्स पर बहुत निर्भर है
Credit: iStock/Twitter
भारतीय राजदूतावास, कुवैत की वेबसाइट के अनुसार अनस्किल्ड कामगारों की कुवैत में 100 कुवैती दीनार (केडी) मंथली फिक्स सैलरी है
Credit: iStock/Twitter
100 केडी भारतीय करेंसी में 27262 रु बनते हैं। अनस्किल्ड कामगारों में मजदूर, कार वॉशर, हेल्पर, क्लीनर, माली आदि शामिल हैं
Credit: iStock/Twitter
सेमी-स्किल्ड (नाई, कसाई, डिलीवरी बॉय, सिक्योरिटी गार्ड, स्टोरकीपर, हेवी इक्विपमेंट ऑपरेटर आदि) को 100 से 170 केडी (करीब 46350 रु) मिलते हैं
Credit: iStock/Twitter
स्किल्ड (टेक्निकल और मैकेनिकल) कामगारों में डाई बनाने वाले, केबल जॉइंटर, एसी मैकेनिक, डीजल मैकेनिक और इलेक्ट्रिशियन शामिल हैं
Credit: iStock/Twitter
इन्हें 120 केडी (32700 रु) से 220 केडी (60 हजार रु) तक मिलते हैं। जनरल कैटेगरी के स्किल्ड कामगारों को 115 केडी (31350 रु) से 200 केडी (54500 रु) तक मिलते हैं
Credit: iStock/Twitter
होटल/कैटरिंग स्टाफ को 115-175 केडी, ऑफिस स्टाफ को 115-200 केडी और प्रोफेशनल्स को 200 से 425 (1.22 लाख रु) तक मिलते हैं
Credit: iStock/Twitter
इन प्रोफेशनल्स में इंजीनियर, मेडिकल डॉक्टर, सीए, सेफ्टी ऑफिसर और टीचर शामिल हैं
Credit: iStock/Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स