Jun 12, 2024
जैसे एसी खरीदते समय हर बातों का ध्यान रखना जरूरी है, वैसे ही AC के अच्छे परफॉर्मेंस के लिए अच्छे स्टेबलाइजर का चयन भी जरूरी है।
Credit: iStock
एसी के पॉवर से स्टेबलाइजर का पॉवर हमेशा 20-25 फीसदी ज्यादा होना चाहिए। यानी 1000 वॉट के एसी के लिए 1200-1250 वॉट का स्टेबलाइजर होना चाहिए।
Credit: iStock
एसी के वोल्टेज रेंज से ज्यादा स्टेबलाइजर का रेंज होना चाहिए। मतलब यह है कि अगर एसी का 180-240 वोल्ट रेंज है । तो स्टेबलाइजर का रेंज 162-276 वोल्ट होना चाहिए।
Credit: iStock
स्टेबलाइजर दो तरह के होते हैं। सर्वो और प्राइमरी स्टेबलाइजर। इसमें से सर्वो स्टेबलाइजर एसी के लिए बेस्ट होते हैं।
Credit: iStock
कोशिश करें कि अलार्म वाला स्टेबलाइजर चुने। इससे किसी खतरे पर स्टेबलाइजर अलर्ट करता है।
Credit: iStock
हमेशा लंबे तार वाला स्टेबलाइजर खरीदना चाहिए। जिससे एसी से कनेक्ट करते वक्त, अतिरिक्त तार का जोड़ न लगे। और शॉर्ट सर्किट का खतरा न रहे।
Credit: iStock
हमेशा डिस्प्ले वाला स्टेबलाइजर चुनना चाहिए। जिससे वोल्टेज , इनपुट-आउटपुट की जानकारी मिलती रहे।
Credit: iStock
बाजार में 2000 रुपये से लेकर 5000-6000 रुपये तक के स्टेबलाइजर उपलब्ध हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स