AC के लिए कौन सा स्टेबलाइजर है बेस्ट, पैसा देने से पहले चेक करें ये 7 चीजें

Prashant Srivastav

Jun 12, 2024

स्टेबलाइजर बेहद अहम

जैसे एसी खरीदते समय हर बातों का ध्यान रखना जरूरी है, वैसे ही AC के अच्छे परफॉर्मेंस के लिए अच्छे स्टेबलाइजर का चयन भी जरूरी है।

Credit: iStock

एसी से पावरफुल होना जरूरी

एसी के पॉवर से स्टेबलाइजर का पॉवर हमेशा 20-25 फीसदी ज्यादा होना चाहिए। यानी 1000 वॉट के एसी के लिए 1200-1250 वॉट का स्टेबलाइजर होना चाहिए।

Credit: iStock

वोल्टेज रेंज का रखें ध्यान

एसी के वोल्टेज रेंज से ज्यादा स्टेबलाइजर का रेंज होना चाहिए। मतलब यह है कि अगर एसी का 180-240 वोल्ट रेंज है । तो स्टेबलाइजर का रेंज 162-276 वोल्ट होना चाहिए।

Credit: iStock

सर्वो स्टेबलाइजर बेस्ट

स्टेबलाइजर दो तरह के होते हैं। सर्वो और प्राइमरी स्टेबलाइजर। इसमें से सर्वो स्टेबलाइजर एसी के लिए बेस्ट होते हैं।

Credit: iStock

अलार्म वाला स्टेबलाइजर चुने

कोशिश करें कि अलार्म वाला स्टेबलाइजर चुने। इससे किसी खतरे पर स्टेबलाइजर अलर्ट करता है।

Credit: iStock

लंबे तारा वाला हमेशा फायदेमंद

हमेशा लंबे तार वाला स्टेबलाइजर खरीदना चाहिए। जिससे एसी से कनेक्ट करते वक्त, अतिरिक्त तार का जोड़ न लगे। और शॉर्ट सर्किट का खतरा न रहे।

Credit: iStock

डिस्प्ले बेहद अहम

हमेशा डिस्प्ले वाला स्टेबलाइजर चुनना चाहिए। जिससे वोल्टेज , इनपुट-आउटपुट की जानकारी मिलती रहे।

Credit: iStock

कितनी है कीमत

बाजार में 2000 रुपये से लेकर 5000-6000 रुपये तक के स्टेबलाइजर उपलब्ध हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया में इकलौता है ये 10-स्टार होटल, ताज-ओबेरॉय से इतना महंगा

ऐसी और स्टोरीज देखें