भारत में सड़कों का निर्माण के लिए कई विदेश कंपनियों की मदद ली जाती हैं उन्हीं में से एक सिंगापुर की क्यूब हाईवे (Cube Highways) है।
Credit: cubehighways
Credit: cubehighways
कंपनी के साथ काम करने वालों में अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी की आई स्क्वैर्ड कैपिटल, इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन और मित्सुबिशी कॉरपोरेशन, जापानी निवेशक और ईस्ट निप्पॉन एक्सप्रेसवे जैसे नाम शामिल हैं।
Credit: cubehighways
हरि कृष्ण रेड्डी क्यूब हाईवे के CEO हैं जिनके पास 19 साल से अधिक का ट्रैफिक इंजीनियरिंग और ट्रांसपोर्टेशन प्लानिंग के क्षेत्र में अनुभव है।
Credit: cubehighways
यह कंपनी जयपुर जैसे हाई टेंपरेचर वाले शहरों में उच्च गुणवत्ता वाले डामर रोड बनाने में माहिर जो अधिक तापमान होने के बावजूद पिघलते नहीं है।
Credit: cubehighways
सिंगापुर की क्यूब हाईवे कंपनी अपने आधुनिक टेक्नोलॉजी और नए इनोवेशन के रूप में उद्योग में काफी आगे है।
Credit: cubehighways
कंपनी के प्रोजेक्ट में गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे, जयपुर-महुआ टोलवे और आंध्र प्रदेश जैसे एक्सप्रेसवे को पूरा करने के प्रेजेक्ट है।
Credit: cubehighways
क्यूब हाईवे ट्रस्ट (क्यूब इनविट) ने अक्टूबर-दिसंबर अवधि के लिए अपने Q3 FY24 परिणामों की घोषणा की। जिसमें उसकी 2,271.41 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है।
Credit: cubehighways
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स