Feb 15, 2024
अगर इरादा मजबूत हो तो कुछ भी किया जा सकता है। इसे साबित किया है शीला कोचौसेफ चित्तिलापिल्लई ने
Credit: V-Star/Twitter
शीला एक समय हाउसवाइफ थीं, मगर उन्होंने उधार के पैसों से लॉन्जरी ब्रांड वी-स्टार क्रिएशन्स शुरू किया
Credit: V-Star/Twitter
शीला ने 1995 में सिर्फ 20 लाख रु के निवेश से वी-स्टार क्रिएशन्स लॉन्च किया था, जो आज 125 करोड़ रु का ब्रांड बन गया है
Credit: V-Star/Twitter
वे 13656.5 करोड़ रु की मार्केट कैपिटल वाली वी-गार्ड इंडस्ट्रीज के फाउंडर कोचौसेफ थॉमस चित्तिलापिल्लई की पत्नी हैं
Credit: V-Star/Twitter
दरअसल शीला को बचपन से ड्रेसमेकिंग में रुचि थी, जिसे एक बिजनेस में बदलने की सलाह उनके पति ने ही दी
Credit: V-Star/Twitter
शीला अपने पति के सफल बिजनेस के बावजूद खुद अपने दम पर कुछ करना भी चाहती थीं
Credit: V-Star/Twitter
इसलिए शीला ने अपना कारोबार शुरू करने के लिए उधार लिया और ऑफिस की जगह किराये पर ली। ये सलाह भी उन्हें पति से ही मिली
Credit: V-Star/Twitter
उनका ब्रांड ब्रा, पैंटी, कैमिसोल, मेन्स इनरवियर और बच्चों के कपड़े बनाती है और ये केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और मिडिल ईस्ट में मौजूद है
Credit: V-Star/Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स