Jun 22, 2024
भीषण गर्मी ने एसी की बिक्री का रिकॉर्ड बना दिया है। आलम यह है कि कंपनियां इसकी सप्लाई नहीं कर पा रही है।
Credit: Freepik/istock
बाजार में विंडो, स्पिल्ट सभी तरह के एसी की जमकर डिमांड है।
Credit: Freepik/istock
कंपनियों को उम्मीद है इस साल 1.5 करोड़ एसी की बिक्री होगी। ऐसे में खरीदारी के समय कुछ बातों का ध्यान बेहद जरूरी है।
Credit: Freepik/istock
एसी में कंप्रेसर सबसे अहम होता है। इसलिए उसको एसी का दिल का कहा जाता है। क्योंकि वह पूरे एसी के परफॉर्मेंस को मैनेज करता है।
Credit: Freepik/istock
एसी का दिमाग पीसीबी को कहा जाता है। क्योंकि इसी के जरिए एसी को कमांड मिलता है।
Credit: Freepik/istock
इसलिए कंप्रेसर के बाद पीसीबी एसी का सबसे अहम पार्ट होता है। क्योंकि इसी से एसी को डायरेक्शन मिलता है।
Credit: Freepik/istock
एसी बनाने में लंबी-चौड़ी टीम लगती है। जिसमें उसके हर कंपोनेंट को तैयार कर असेंबल किया जाता है।
Credit: Freepik/istock
रिटेल चेन क्रोमा पर दिए गए ब्लॉग के अनुसार एसी के निर्माण के समय कम से कम 400 लोग काम करते हैं।
Credit: Freepik/istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स