​AC का दिमाग और दिल किसे कहते हैं,एक साथ कितने लोग मिल कर करते हैं तैयार

Prashant Srivastav

Jun 22, 2024

भीषण गर्मी ने बढ़ाई जरुरत

भीषण गर्मी ने एसी की बिक्री का रिकॉर्ड बना दिया है। आलम यह है कि कंपनियां इसकी सप्लाई नहीं कर पा रही है।

Credit: Freepik/istock

सभी तरह के AC की डिमांड

बाजार में विंडो, स्पिल्ट सभी तरह के एसी की जमकर डिमांड है।

Credit: Freepik/istock

1.5 करोड़ एसी की बिक्री

कंपनियों को उम्मीद है इस साल 1.5 करोड़ एसी की बिक्री होगी। ऐसे में खरीदारी के समय कुछ बातों का ध्यान बेहद जरूरी है।

Credit: Freepik/istock

ये है दिल

एसी में कंप्रेसर सबसे अहम होता है। इसलिए उसको एसी का दिल का कहा जाता है। क्योंकि वह पूरे एसी के परफॉर्मेंस को मैनेज करता है।

Credit: Freepik/istock

दिमाग

एसी का दिमाग पीसीबी को कहा जाता है। क्योंकि इसी के जरिए एसी को कमांड मिलता है।

Credit: Freepik/istock

कंप्रेसर के बाद सबसे अहम

इसलिए कंप्रेसर के बाद पीसीबी एसी का सबसे अहम पार्ट होता है। क्योंकि इसी से एसी को डायरेक्शन मिलता है।

Credit: Freepik/istock

सैकड़ों लोग शामिल

एसी बनाने में लंबी-चौड़ी टीम लगती है। जिसमें उसके हर कंपोनेंट को तैयार कर असेंबल किया जाता है।

Credit: Freepik/istock

एक साथ 400 लोग

रिटेल चेन क्रोमा पर दिए गए ब्लॉग के अनुसार एसी के निर्माण के समय कम से कम 400 लोग काम करते हैं।

Credit: Freepik/istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या इन्वर्टर से चल सकता है AC, जानें कितना लगेगा पावरऔरपैसा

ऐसी और स्टोरीज देखें