Jun 22, 2024

क्या इन्वर्टर से चल सकता है AC, जानें कितना लगेगा पावर और पैसा

Ashish Kushwaha

​घर पर इन्वर्टर का आम यूज​

घर पर इन्वर्टर लोग पंखे, लाइट जैसे बेसिक चीजों को बिजली गुल होने पर चलाने के यूज करते हैं।

Credit: Twitter

​इन्वर्टर का इस्तेमाल एसी चलाने में भी​

लेकिन क्या आपने सोचा है कि इन्वर्टर का इस्तेमाल बिजली जानें के बाद एसी चलाने में भी किया जा सकता है।

Credit: Twitter

CNG Price Hike

क्या है शर्त

जी हां, बिजली कटौती के दौरान एयर कंडीशनर (एसी) इन्वर्टर पर चल सकता है, बशर्ते इन्वर्टर एसी के भार को संभालने के लिए पर्याप्त पावरफुल हो।

Credit: Twitter

ऐसे काम करता है इन्वर्टर ​

इन्वर्टर घरेलू उपकरणों को चलाने के लिए डायरेटक्ट करेंट (डीसी) को अल्टरनेटिव करेंट (एसी) में बदलता है।

Credit: Twitter

​डीसी वोल्ट को चेक करें​

ऐसे में इन्वर्टर पर AC चलाने के लिए आपको एसी के एम्पियर और इन्वर्टर के डीसी वोल्ट को चेक करें।

Credit: Twitter

​बैटरी की क्षमता​

एसी को चालू रखने के लिए इन्वर्टर को भी बड़ी कैपेसिटी वाली बैटरी की जरूरत होगी।

Credit: Twitter

​ 1 टन का एसी चलाने के लिए कौन सा इन्वर्टर​

1 टन का एसी चलाने के लिए आपको 4kVA से ज़्यादा रेटिंग वाले इन्वर्टर की ज़रूरत होती है।

Credit: Twitter

​4kVA से ज़्यादा रेटिंग वाले इन्वर्टर की कीमत​

4kVA से ज़्यादा रेटिंग वाले इन्वर्टर की कीमत 50000 रुपये से ज्यादा होती है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: देसी गायों से चमकी एक मजदूर की किस्मत, दूध-पनीर-दही-मिल्क शेक के दीवाने हुए लोग