Jun 22, 2024
घर पर इन्वर्टर लोग पंखे, लाइट जैसे बेसिक चीजों को बिजली गुल होने पर चलाने के यूज करते हैं।
Credit: Twitter
लेकिन क्या आपने सोचा है कि इन्वर्टर का इस्तेमाल बिजली जानें के बाद एसी चलाने में भी किया जा सकता है।
Credit: Twitter
जी हां, बिजली कटौती के दौरान एयर कंडीशनर (एसी) इन्वर्टर पर चल सकता है, बशर्ते इन्वर्टर एसी के भार को संभालने के लिए पर्याप्त पावरफुल हो।
Credit: Twitter
इन्वर्टर घरेलू उपकरणों को चलाने के लिए डायरेटक्ट करेंट (डीसी) को अल्टरनेटिव करेंट (एसी) में बदलता है।
Credit: Twitter
ऐसे में इन्वर्टर पर AC चलाने के लिए आपको एसी के एम्पियर और इन्वर्टर के डीसी वोल्ट को चेक करें।
Credit: Twitter
एसी को चालू रखने के लिए इन्वर्टर को भी बड़ी कैपेसिटी वाली बैटरी की जरूरत होगी।
Credit: Twitter
1 टन का एसी चलाने के लिए आपको 4kVA से ज़्यादा रेटिंग वाले इन्वर्टर की ज़रूरत होती है।
Credit: Twitter
4kVA से ज़्यादा रेटिंग वाले इन्वर्टर की कीमत 50000 रुपये से ज्यादा होती है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More