Sep 11, 2023
हम सैलून जाते हैं कटिंग कराते हैं पर आपको ये नहीं पता होगा कि इन कटे हुए बालों का भी मोल होता है।
Credit: iStock
क्या आपको पता है कि आपके इन्हीं बालों से दुनियाभर में करोड़ों रुपये का व्यापार हो रहा है।
Credit: iStock
आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके बाल 25 से 30 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकते हैं।
Credit: iStock
बालों के एक्सपोर्ट करने के मामले में भारत अव्वल है, जिसे चीन, अमेरिका, यूरोप और म्यांमार जैसे देशों में भेजा जाता है।
Credit: iStock
भारत से हर साल लगभग 139 मिलियन डॉलर (करीब 115,370 रुपये) के बाल सप्लाई होते हैं।
Credit: iStock
इन बालों से चीन ने 2012 में दुनिया के लगभग 75% बर्ड स्किन, पंख, आर्टिफिशियल फूल और ह्यूमन हेयर प्रोडक्टस् का निर्यात किया था। सोर्स- इंटरनेश्नल ट्रेड सेंटर
Credit: iStock
इंसानों के बाल एक्सपोर्ट करने के मामले में भारत 88.4% के साथ सबसे ज्यादा, इसके बाद पाकिस्तान 2.8%, सिंगापुर 2.4%, इंडोनेशिया 1.3%, ब्राजील का 1.2% मार्केट शेयर है।
Credit: iStock
बालों के बिजनेस में बालों का काफी बड़ा हिस्सा मंदिरो में दान किए बालों से लिया जाता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More