नीरज चोपड़ा पर TATA और ये दिग्गज फिदा, गोल्डेन बॉय की बढ़ गई 10 गुना फीस

Kashid Hussain

Aug 28, 2023

​फिर इतिहास रचा​

ओलम्पिक में जैवलिन गेम में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नेशनल हीरो बने नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया

Credit: BCCL

​World Athletics Championships​

चोपड़ा ने World Athletics Championships में 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता है

Credit: BCCL

बच्चों के आगे अमेजन बौनी

​ब्रांड एंडोर्समेंट डील​

ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद कई कंपनियों ने नीरज चोपड़ा के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट डील की है

Credit: BCCL

​चोपड़ा की नेटवर्थ​

डीएनए के अनुसार चोपड़ा की नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रु है। चोपड़ा ने जिन कंपनी/ब्रांड्स के साथ एंडोर्समेंट या स्पॉन्सरशिप डील की है, उनमें लिमका शामिल है

Credit: BCCL

​ मोबिल इंडिया और मसलब्लेज​

वहीं पेन रिलीवर डायनापर क्यूपीएस, तेल-गैस कंपनी मोबिल इंडिया और न्यूट्रिशन सप्लीमेंट्स ब्रांड मसलब्लेज भी इस लिस्ट में शामिल हैं

Credit: BCCL

​टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस​

चोपड़ा की टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस, क्रेड, पीएंडजी, कंट्री डिलाइट और जेएसडब्लू स्पोर्ट्स के साथ भी ब्रांड एंडोर्समेंट डील है

Credit: BCCL

​नाइकी, बायजू और अंडर आर्मर ​

नाइकी, बायजू और अंडर आर्मर जैसी बड़ी कंपनियां भी चोपड़ा को अपने ब्रांड्स के साथ जोड़े हुई हैं

Credit: BCCL

​ब्रांड्स एंडोर्सिंग से कमाई​

फोर्ब्स इंडिया के अनुसार ओलम्पिक के बाद चोपड़ा ने करीब 12 ब्रांड एंडोर्समेंट डील की हैं। 2022 में उन्होंने ब्रांड्स एंडोर्सिंग से 36 करोड़ कमाए

Credit: BCCL

​ब्रांड्स एंडोर्समेंट फीस 10 गुना बढ़ी​

ओलम्पिक के बाद उनकी ब्रांड्स एंडोर्समेंट फीस 10 गुना बढ़कर 3-4 करोड़ रु तक हो गई

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विकास मालू का घर और कारें देख याद आ आएंगे असली कुबेर, कलेक्शन देख रह जाएंगे सन्न

ऐसी और स्टोरीज देखें