अनाथ हुईं शादी भी टूटी, फिर साबुन बेचकर कमा लिए 1300 करोड़

Kashid Hussain

Oct 18, 2023

​कहानी किसी मूवी की तरह ​

मीरा कुलकर्णी की कहानी किसी मूवी की तरह है। मीरा ने लव मैरिज के लिए 20 साल की उम्र में घर छोड़ दिया

Credit: BCCL

​शादी असफल रही​

मगर उनकी शादी असफल रही और वे एक सिंगल मदर रह गईं। 28 साल की आयु में माता-पिता का साया भी चला गया

Credit: BCCL

खिचड़ी से कमाए 50 Cr

​जीवन चलाना मुश्किल था​

दो बच्चों के साथ उनके लिए अपना जीवन चलाना मुश्किल था। अपने घर के एक हिस्से को किराए पर देकर उन्होंने गुजारा किया

Credit: BCCL

​मोमबत्ती बनाने का काम शुरू किया​

मीरा ने मोमबत्ती बनाने का काम शुरू किया, जो आगे चलकर हैंडमेड साबुन के कारोबार में बदल गया

Credit: BCCL

​साबुन बनाने की ट्रेनिंग​

वे एक बार अमेरिका में पढ़ रहे अपने बेटे से मिलने गईं। वहीं उन्हें किस्मत से साबुन बनाने की ट्रेनिंग मिल गई

Credit: BCCL

​2 लाख से बिजनेस शुरू किया​

बेटी की शादी करने के बाद 45 साल की उम्र में मीरा ने 2 लाख के निवेश से बिजनेस वेंचर Forest Essentials शुरू किया

Credit: BCCL

​नेचुरल कॉस्मेटिक्स ब्रांड​

Forest Essentials आयुर्वेद में विशेषज्ञता रखने वाले भारत के प्रमुख नेचुरल कॉस्मेटिक्स ब्रांडों में से एक है

Credit: BCCL

​कई नेचुरल कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट बनाता है​

Forest Essentials साबुन के अलावा कई नेचुरल कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट बनाता है

Credit: BCCL

​मीरा की नेटवर्थ ​

रिपोर्ट्स के अनुसार मीरा की नेटवर्थ 1290 करोड़ रु है। Forest Essentials के देश भर में 110 और विदेशों में एक दर्जन स्टोर हैं

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: त्योहारों में शॉपिंग की ये ट्रिक आएगी काम, मजे में बीतेंगे दिन

ऐसी और स्टोरीज देखें