चाहिए रतन जैसी कामयाबी, तो मानें उनकी ये 8 बातें, वादा निभाने में हैं अव्वल

Kashid Hussain

Oct 21, 2023

​अमीरों की आदतें​

अमीर बनने के लिए अमीरों की आदतों के साथ-साथ उनकी कुछ जरूरी बातों को मानना जरूरी है

Credit: BCCL

​पॉपुलर अरबपति बिजनेसमैन​

रतन टाटा बेहद पॉपुलर अरबपति बिजनेसमैन हैं, जिनकी कुछ आदतें फॉलो कर आपको भी जीवन में फायदा हो सकता है

Credit: BCCL

​ एक ब्राइट स्टूडेंट​

टाटा एक ब्राइट स्टूडेंट रहे। उन्होंने कॉरनेल यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर एंड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग और हार्वर्ड से मैनेजमेंट की डिग्री ली

Credit: BCCL

फेस्टिव सीजन में लें घर

​विनम्र और ज़मीन से जुड़े हुए​

वे काफी विनम्र और ज़मीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं और काफी सिम्पल लाइफ जीते हैं

Credit: BCCL

​नौकरी का ऑफर ठुकराया​

पढ़ाई के बाद ही उन्होंने IBM में नौकरी का ऑफर ठुकराया और फैमिली बिजनेस में शामिल हुए

Credit: BCCL

​1 लाख कीमत वाली टाटा नैनो​

उन्होंने सस्ती कार पेश करने का प्रॉमिस किया था और फिर 1 लाख कीमत वाली टाटा नैनो को लॉन्च किया

Credit: BCCL

​अंडरग्रेजुएट छात्रों की मदद ​

वे अंडरग्रेजुएट छात्रों की मदद करते हैं। उनकी लीडरशिप में टाटा ग्रुप ने स्कॉलरशिप फंड बनाया था

Credit: BCCL

​टैलेंट और हुनर​

टाटा एक पायलट भी हैं। यानी आपको भी अपने टैलेंट और हुनर को लगातार बेहतर बनाना चाहिए

Credit: BCCL

​लोगों की आर्थिक मदद ​

​लोगों की आर्थिक मदद करने वाले टाटा अपने कर्मचारियों की भी केयर करते हैं

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस शख्स को 25 साल तक मिलेंगे हर महीने 5 लाख, नहीं करना होगा कोई काम

ऐसी और स्टोरीज देखें