Aug 9, 2023
अमिताभ बच्चन भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पसंद किए जाते हैं
Credit: BCCL
उनकी शानदार फिल्मों के लिए उन्हें सदी के महानायक का खिताब मिला है
Credit: BCCL
फिल्मों से उनकी तगड़ी कमाई होती है। वे एक फिल्म के 7 से 10 करोड़ रु चार्ज करते हैं
Credit: BCCL
फिल्मों के अलावा बिज्ञापनों और ब्रांड एडोर्समेंट आदि से कमाई करने वाले Big B की नेटवर्थ करीब 3400 करोड़ रु है
Credit: BCCL
मगर एक समय था जब उन्होंने कड़ी मेहनत वाला काम बेहद कम सैलरी पर किया
Credit: Twitter
दरअसल फिल्मों में आने पहले से Big B ने कोलकाता की एक कंपनी में करीब 7 साल काम किया
Credit: Twitter
1962 में उनकी जॉब शुरू हुई और वे धनबाद और आसनसोल की कोयला खदानों में काम किया करते थे
Credit: Twitter
उस समय धनबाद और आस-पास के कोयला खदानों में काला बाजारी होती थी और माफियाओं का राज चलता था
Credit: iStock
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ की शुरुआती सैलरी मात्र 500 रु थी
Credit: Twitter
1969 में उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक मिला, मगर उनकी किस्मत का सितारा 1973 में आई फिल्म जंजीर से चमका
Credit: Twitter
1979 में उनकी फिल्म काला पत्थर आई थी, जिसके 42 साल पूरे होने पर Big B ने अपनी पहली जॉब का जिक्र किया था
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स