Sep 30, 2024
विभिन्न फाइटर जेट की कीमत अलग-अलग होती है। जैसे कि MiG जेट्स 167.6-251 करोड़ रु की रेंज में मिलते हैं
Credit: iStock
फ्लाई जेट फाइटर पोर्टल के अनुसार Mirage 2000 की कीमत करीब 193 करोड़ रु है। कुछ फाइटर जेट इससे महंगे होते हैं
Credit: iStock
फाइटर जेट के आधार पर ही इनकी मैंटेनेंस कॉस्ट तय होती है। जैसे कि F-35 की सालाना मैंटेनेंस कॉस्ट 55.3 करोड़ रु हो सकती है
Credit: iStock
वहीं हवा में रहते हुए जेट की हर घंटे की ऑपरेटिंग लागत 35,000 डॉलर प्रति घंटा या 29.33 लाख रु तक हो सकती है
Credit: iStock
डसॉल्ट एविएशन के अनुसार राफेल जेट की मैंटेनेंस लागत कम होती है
Credit: iStock
इसके नतीजे में स्पेयर इन्वेंट्री कम हो जाती है और ग्राउंड सपोर्ट इक्विपमेंट भी कम लगते हैं
Credit: iStock
अगर किसी के पास इतनी दौलत हो तो वो फाइटर जेट खरीद सकता है। मगर ये म्यूजियम या कलेक्शन के लिए ही खरीदे जा सकते हैं
Credit: iStock
फाइटर जेट बनाने वाली कंपनियों में HAL, बोइंग, Dassault Aviation और Lockheed Martin शामिल हैं
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स