Apr 12, 2024
स्केचर की शुरुआत 1992 में साउथ कैलिफोर्निया में हुई थी।
Credit: instagram/skechersindia
कंपनी के पास 170 देशों में 4,000 से ज्यादा थर्ड पार्टी स्टोर हैं।
Credit: instagram/skechersindia
स्केचर्स जूते अपनी उच्च क्वॉलिटी, मार्केटिंग की वजह से सफल हुए हैं।
Credit: instagram/skechersindia
स्केचर्स दो फुटवियर सेगमेंट लाइफस्टाइल और परफॉर्मेंस लाइनअप में काम करता है।
Credit: instagram/skechersindia
इन सेगमेंट में फैशन, एथलेटिक, गैर-एथलेटिक और वर्क फुटवियर शामिल हैं।
Credit: instagram/skechersindia
भारत में स्केचर जूते की कीमत 1000 रुपये से 15 हजार रुपये से ज्यादा तक की होती है।
Credit: instagram/skechersindia
स्केचर्स शूज को आर्थोपेडिक डॉक्टर द्वारा भी पहनने की सलाह दी जाती है।
Credit: instagram/skechersindia
स्केचर्स शूज का मार्केट शेयर साल 2022 में $1.8 बिलियन ( ₹14,940 करोड़ ) रहा। सोर्स-रन रिपीट
Credit: instagram/skechersindia
Thanks For Reading!
Find out More