पाकिस्तान में कितनी है एक अंडे की कीमत, भारत के मुकाबले बहुत महंगा

Kashid Hussain

Mar 23, 2024

​महंगाई दर 23.06 फीसदी​

पाकिस्तान में महंगाई बहुत ज्यादा है। वहां महंगाई दर 23.06 फीसदी है, जिससे खाने-पीने की चीजें भी बहुत महंगी हैं

Credit: iStock

​अंडे की कीमत​

पाकिस्तान में अंडे की कीमत भी बहुत ज्यादा है। ग्रॉसर ऐप पोर्टल के अनुसार पाकिस्तान में एक अंडा 23.30 पाकिस्तानी रु का है

Credit: iStock

Tata Steel शेयर टार्गेट

देसी अंडे का रेट​

23.30 पाकिस्तानी रु भारतीय करेंसी में 7 रु बनते हैं। पाकिस्तान में देसी अंडा करीब 54.2 पाकिस्तानी रु का है, जो भारतीय करेंसी में 16.3 रु बनते हैं

Credit: iStock

​भारत में रेट​

वहीं भारत (दिल्ली) में इस समय एक अंडा 6 रु का है। 30 अंडों की क्रेट का होलसेल रेट 145 रु है

Credit: iStock

भारत में ​देसी अंडे का रेट​

वहीं देसी अंडे का रेट 15 रु है। बिगबास्केट के अनुसार 6 देसी अंडे 90 रु में मिलेंगे

Credit: iStock

​पाकिस्तान में महंगाई दर घटी​

जनवरी के मुकाबले पाकिस्तान में महंगाई दर घटी है, जिससे वहां अंडे की कीमत कम हुई है

Credit: iStock

​जनवरी के मुकाबले हुई कम​

जनवरी में पाकिस्तान में महंगाई दर 28.34 फीसदी थी, जो फरवरी में 23.06 फीसदी रह गई

Credit: iStock

​33.33 पाकिस्तानी रु हो गया था रेट​

जनवरी में पाकिस्तान में एक अंडे की कीमत 33.33 पाकिस्तानी रु पहुंच गयी थी, जो भारतीय करेंसी में 10 रु बनते हैं

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में यहां होता है सबसे अधिक काजू का उत्पादन, लेकिन इसे कहते हैं काजू का शहर

ऐसी और स्टोरीज देखें