ये एक्सप्रेसवे है 'इंजीनियरिंग का चमत्कार', 20 मिनट में दिल्ली से गुरुग्राम

Kashid Hussain

Mar 11, 2024

​द्वारका एक्सप्रेसवे​

दिल्ली-एनसीआर वालों को द्वारका एक्सप्रेसवे के खुलने का काफी इंतजार था, जो दिल्ली को गुरुग्राम से जोड़ेगा। 11 मार्च को इसका उद्घाटन होने जा रहा है

Credit: Twitter

​29 किमी लंबा​

द्वारका एक्सप्रेसवे से दिल्ली-गुरुग्राम का सफर केवल 20-25 मिनट का रह जाएगा। ये एक्सप्रेसवे 29 किमी लंबा है

Credit: Twitter

शेयर बाजार फ्रॉड से बचें

​लागत करीब 10000 करोड़ रु​

इसका 18.9 किमी हिस्सा गुरुग्राम और बाकी 10.1 किमी हिस्सा दिल्ली में है। इसे बनाने की लागत करीब 10000 करोड़ रु है

Credit: Twitter

​फुली-ऑटोमैटेड टोलिंग सिस्टम​

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार ये भारत का पहला एलिवेटेड शहरी एक्सप्रेसवे है। इस पर फुली-ऑटोमैटेड टोलिंग सिस्टम होगा

Credit: Twitter

​इंजीनियरिंग का चमत्कार​

इस एक्सप्रेसवे को NHAI और देश की प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो ने मिलकर बनाया है। गडकरी ने इसे इंजीनियरिंग का चमत्कार कहा था

Credit: Twitter

​सर्विस रोड भी बनाया जाएगा​

द्वारका एक्सप्रेसवे के किनारे सर्विस रोड भी बनाया जाएगा। इस प्रस्ताव को 4 मार्च को मंजूरी मिल सकती है

Credit: Twitter

​फुटपाथ और स्ट्रीट लाइटें​

इसके लिए 94 करोड़ रु खर्च किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट में नालियां, फुटपाथ और स्ट्रीट लाइटें शामिल होंगी

Credit: Twitter

घटेगा ट्रैफिक​

सर्विस रोड को NHAI ने ही डिजाइन किया है, जिसकी मदद से ट्रैफिक को कम किया जाएगा

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 17 की उम्र में शादी, फिर बनी आइसक्रीम लेडी, आज 6 हजार करोड़ की मालकिन

ऐसी और स्टोरीज देखें