Jun 21, 2024
भीषण गर्मी में बिजली कटौती की समस्या आम होती है।
Credit: Twitter
ऐसे में इन्वर्टर घर के पंखे, कूलर, फ्रिज चलाने में काम आता है।
Credit: Twitter
कई बार कम लाइट की वजह से सिंगल बैटरी इन्वर्टर से काम नहीं चल पाता ऐसे में डबल इन्वर्टर की जरूरत पड़ सकती है।
Credit: Twitter
एक डबल बैटरी इन्वर्टर आसानी से इलेक्ट्रिक आयरन, रेफ्रिजरेटर, मिक्सर ग्राइंडर, प्रिंटर, फोटो कॉपियर जैसे डिवाइस को फुल चार्ज पर 5 से 10 घंटे तक चला सकते हैं।
Credit: Twitter
डबल बैटरी इन्वर्टर की कीमत 8050 रुपये से 30,000 रुपये तक होती है। जिसमें बैटरी अलग से लेनी होगी जिसकी कीमत 12 हजार से शुरू होती हैं। सोर्स-अमेजन
Credit: Twitter
1 टन का एसी चलाने के लिए आपको 4kVA से अधिक रेटिंग वाले इन्वर्टर की जरूरत होती है।
Credit: Twitter
अधिकांश घरों में एक सामान्य इन्वर्टर पंखे, बल्ब, टीवी आदि जैसे छोटे उपकरणों को चलाने की पर्याप्त क्षमता होती है।
Credit: Twitter
अपनी बिजली जरूरत को पहचानते हुए इन्वर्टर की वीए रेटिंग के हिसाब से इन्वर्टर के लिए सही बैटरी चुनाव करें। (प्रतीकात्मक फोटो)
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More