Aug 17, 2024
रिलायंस इंडस्ट्रीज की शुरुआत धीरूभाई अंबानी ने 1957 में की थी, जिसकी मार्केट कैप अब 20.01 लाख करोड़ रु है
Credit: BCCL/TNN
कम उम्र से ही साधारण स्थितियों में पले-बढ़े होने के कारण वे अपने पिता की कम आय और ज्यादा खर्चों के बारे में जानते थे
Credit: BCCL/TNN
जूनागढ़ में स्कूल में पढ़ाई के दौरान धीरूभाई को जूनागढ़ स्टेट यूनियन का महासचिव चुना गया
Credit: BCCL/TNN
उन्होंने राज्य के प्रशासकों यानी नवाबों के शासन का विरोध किया और भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर एक रैली का आयोजन किया
Credit: BCCL/TNN
मगर बाद में राजनीति छोड़कर करियर पर ध्यान देने लगे। वे अपनी फैमिली को भी सपोर्ट करना चाहते थे
Credit: BCCL/TNN
धीरूभाई एक सफल और दूरदर्शी बिजनेसमैन थे। उन्होंने यमन में A. Besse & Co मे जॉब भी की थी
Credit: BCCL/TNN
यमन की आजादी के लिए चल रहे आंदोलन ने वहां रहने वाले भारतीयों के लिए अवसरों को कम कर दिया
Credit: BCCL/TNN
इसलिए वे भारत वापस आ गए और बॉम्बे (अब मुंबई) में ट्रेडिंग के अवसरों की तलाश शुरू कर दी
Credit: BCCL/TNN
फिर उन्होंने 1980-82 में पेट्रोकेमिकल्स और पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न प्लांट लगाया और आगे बढ़ते गए
Credit: BCCL/TNN
Thanks For Reading!
Find out More