Aug 16, 2024

किस देश में बनती है सबसे ज्यादा बिजली, जानें भारत का कौन सा नंबर

Ashish Kushwaha

​चीन सबसे ऊपर ​

कोयले से मात्रा के हिसाब से कुल बिजली बनाने के मामले में चीन सबसे ऊपर है।

Credit: iStock

​चीन ने 5,742 टेट्रावाट घंटे बिजली का उत्पादन किया​

चीन ने 5,742 टेट्रावाट घंटे बिजली का उत्पादन कोयले से किया।

Credit: iStock

भारत दूसरे नंबर पर

भारत दूसरे नंबर पर है,भारत का उत्पादन 1,480 टेट्रावाट घंटे रहा।

Credit: iStock

​तीसरे नंबर पर कजाखस्तान​

कोयले से सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन करने वाले देशों में तीसरे नंबर पर कजाखस्तान है जो अपनी 66.7 फीसदी बिजली कोयले से बनाता है।

Credit: iStock

​फिलीपींस, इंडोनेशिया​

इसके बाद फिलीपींस (61.9 फीसदी), इंडोनेशिया (61.8 फीसदी), पोलैंड (61 फीसदी), चीन (60.7 प्रतिशत) है।

Credit: iStock

​वियतनाम , ऑस्ट्रेलिया​

वियतनाम (46.8 प्रतिशत), ऑस्ट्रेलिया (46.4 फीसदी) और ताइवान (43.7 प्रतिशत) का नंबर है।

Credit: iStock

​चार देश सबसे ज्यादा जिम्मेदार​

चीन, भारत, अमेरिका और जापान 2023 में कोयले से दुनिया की सबसे ज्यादा बिजली बनाई थी।

Credit: iStock

​कोयले से पैदा होने वाली बिजली के आधार पर रैंकिंग​

दुनिया में कोयले से कुल बिजली उत्पादन का 79 फीसदी इन्हीं चार देशों में हुआ। यहां केवल कोयले से पैदा होने वाली बिजली के आधार पर रैंकिंग की गई है

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: उधार में गर्लफ्रेंड ने दी कार, तब शुरू हुई OLA; जानें मालिक से अब क्या है रिश्ता