May 8, 2024
मार्केट में सब्जी, फल और इसी तरह का बाकी सामान किलो के भाव बिकता है। मगर एक जगह इसी तरह करेंसी नोट बिकते हैं
Credit: Facebook/X
सोमालीलैंड एक स्व-घोषित देश है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोमालिया का हिस्सा माना जाता है। यहां की करेंसी के नोट किलो के भाव मिलते हैं
Credit: Facebook/X
यहां केवल 500 और 1000 की मुद्रा के नोट चलते हैं। सोमालीलैंड में अमेरिका के 10 डॉलर में 50 किलो सोमालीलैंड शिलिंग मिलते हैं
Credit: Facebook/X
सोमालीलैंड में बेचने वाले सड़कों पर पैसों के बंडल रखते हैं। ये देश काफी गरीब है और यहां की करेंसी की हालत बहुत खराब है
Credit: Facebook/X
करेंसी को लेकर देश में कोई मजबूत सिस्टम नहीं है। इसलिए यहां अमेरिकी डॉलर भी चलता है। वैसे यहां की करेंसी सोमालीलैंड शिलिंग हैं
Credit: Facebook/X
सोमालीलैंड शिलिंग का किसी एक्चसेंज पर कोई रेट तक नहीं है। यहां की मुद्रा की किसी देश में कोई वैल्यू नहीं है। सोमालीलैंड में मुद्रास्फीति दर भी बहुत हाई है
Credit: Facebook/X
रिपोर्ट्स के अनुसार यदि आप सोमालीलैंड की करेंसी में ब्रेड खरीदें तो आपको दुकान पर एक बोरा भर कर पैसा ले जाना होगा
Credit: Facebook/X
वहीं सोमालिया में सोमाली शिलिंग चलता है। 1 डॉलर 570 सोमाली शिलिंग के बराबर है। जबकि 1 भारतीय रु 6.83 सोमाली शिलिंग के बराबर है
Credit: Facebook/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स