इस भारतीय के बनाए जूते पहनेगी रूसी आर्मी, -40 डिग्री में भी देंगे साथ

Kashid Hussain

May 19, 2024

​छोटी कंपनियों के बड़े कारनामे​

भारत की कई छोटी कंपनियां काफी बड़े और अहम प्रोडक्ट बनाती हैं, जिनमें से कुछ का एक्सपोर्ट भी होता है

Credit: iStock/X

​रूस और यूरोप जाएंगे जूते​

बिहार के हाजीपुर की कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड जूते बनाती है। खास बात यह है कि इसके जूते रूस और यूरोप जाएंगे

Credit: iStock/X

वॉरेन बफेट का नया दांव

​कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स​

कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स के जूते रूस की आर्मी पहनेगी। कंपनी रूसी आर्मी के लिए जूते बना रही है

Credit: iStock/X

​डिजाइनर जूते​

वहीं यूरोपीय बाजारों के लिए कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स डिजाइनर जूते तैयार कर रही है

Credit: iStock/X

​हाजीपुर फैसिलिटी 2018 में शुरू ​

कंपनी के जनरल मैनेजर शिब कुमार रॉय के मुताबिक हाजीपुर फैसिलिटी को 2018 में शुरू किया गया

Credit: iStock/X

​ रूसी आर्मी की डिमांड​

रॉय के मुताबिक रूसी आर्मी की डिमांड है कि जूते हल्के हों और फिसलने वाले न हों। साथ ही वे -40 डिग्री सेल्सियस में भी साथ देने वाले हों

Credit: iStock/X

​रोजगार देने पर फोकस​

कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार देने पर भी फोकस करती है

Credit: iStock/X

​कर्मचारियों की संख्या​

फिलहाल कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स के कर्मचारियों की संख्या 300 है, जिसमें 70 फीसदी महिलाएं हैं

Credit: iStock/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के 1 लाख रुपये स्लोवाकिया में कितने, किसमें कितना दम

ऐसी और स्टोरीज देखें