Sep 19, 2023
कोका कोला ने कोका कोला Y3000 जीरो शुगर वाला लिमिटेड एडिशन कोल्ड ड्रिंक पेश किया है।
Credit: istock
इस Y3000 जीरो शुगर एडिशन का फ्लेवर, स्वाद AI की मदद से तैयार किया गया है।
Credit: istock
ड्रिंक के केन को सिल्वर बेस पर बैंगनी, मैजेंटा और सियान रंग के साथ AI ने डिजाइन किया है।
Credit: istock
कोका-कोला ने यह एडिशन स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए पेश किया है।
Credit: istock
कंपनी इसके जरिए खुद को साल 3000 तक जैसे अभी लोकप्रिय है वैसे ही अपना धाक बनाए रखना चाहती है।
Credit: istock
कंपनी का यह अभियान रियल मैजिक ब्रांड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जो AI और इंसानी बुद्धिमत्ता का उदारण है।
Credit: istock
ग्राहक पैक में लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके कोका कोला के क्रिएशन हब का एक्सेस पा सकते हैं।
Credit: istock
जीरो शुगर वाला यह Y3000 कोका-कोला कम समय के लिए कुछ चुनिंदा देशों में मिलेगा। जिसमें अमेरिका, कनाडा, चीन, यूरोप शामिल हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More