ये शख्स है DMART वाले राधाकिशन दमानी का 'सेनापति', ऐसे कमाए 6500 करोड़ रु

Kashid Hussain

Feb 24, 2024

​DMART के फाउंडर​

रिटेल चेन DMART के फाउंडर राधाकिशन दमानी हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 1.52 लाख करोड़ रु है

Credit: BCCL

​Ignatius Navil Noronha​

उनकी कंपनी के सीईओ भी अमीरी कम नहीं हैं। डीमार्ट के सीईओ हैं Ignatius Navil Noronha

Credit: BCCL

विदेशी मुद्रा भंडार घटा

​नेटवर्थ हजारों करोड़ रु ​

नोरोन्हा किसी कंपनी के फाउंडर नहीं रहे। इसके बावजूद उनकी नेटवर्थ हजारों करोड़ रु है

Credit: BCCL

​नोरोन्हा की नेटवर्थ​

बिजनेस टुडे के अनुसार नोरोन्हा की नेटवर्थ 6500 करोड़ रु है। उनका घर ही 70 करोड़ रु का है

Credit: BCCL

​लो-प्रोफाइल जीवन​

मगर नोरोन्हा एक लो-प्रोफाइल जीवन जीते हैं। वे बाकी सीईओ के मुकाबले छोटा ऑफिस स्पेस यूज करते हैं

Credit: BCCL

​हिंदुस्तान यूनिलीवर में सेल्स एग्जेक्यूटिव​

डीमार्ट से जुड़ने से पहले वे हिंदुस्तान यूनिलीवर में सेल्स एग्जेक्यूटिव रहे। डीमार्ट की ग्रोथ में उनका अहम योगदान है

Credit: BCCL

​एवेन्यू सुपरमार्ट्स में 2 फीसदी हिस्सेदारी​

नोरोन्हा की एवेन्यू सुपरमार्ट्स में 2 फीसदी हिस्सेदारी भी है, जो डीमार्ट की पैरेंट कंपनी है

Credit: BCCL

​लार्ज कैप कंपनी​

एवेन्यू सुपरमार्ट्स एक लार्ज कैप कंपनी है। बीएसई के डेटा के मुताबिक इसकी मार्केट कैपिटल 2.5 लाख करोड़ रु है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है दुनिया का सबसे महंगा फ्लाइट टिकट, आसमान में मिलेगा 3-रूम सुइट

ऐसी और स्टोरीज देखें