May 4, 2024

ऑनलाइन खरीद रहे हैं AC, तो फ्रॉड से बचाएंगी ये टिप्स

Ashish Kushwaha

​कई बार धोखाधड़ी भी सामने आती है ​

ऑनलाइन एसी खरीद में कई बार धोखाधड़ी भी सामने आती है ऐसे में जागरुक और सतर्क रहना जरूरी है।

Credit: iStock

​खुद को ठगी कैसे बचाएं ​

हम यहां ऑनलाइन एसी खरीदते समय खुद को ठगी बचाने के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं जो आपकी मदद करेंगी।

Credit: iStock

Gold Price

​प्रामाणिक/आधिकारिक वेबसाइटों से खरीदें AC​

ऑनलाइन एसी खरीदते समय पॉपुलर और प्रतिष्ठित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म या आधिकारिक ब्रांड वेबसाइटों पर जाएं। अस्पष्ट या कम-लोकप्रिय वेबसाइटों से बचें जो संदिग्ध हो सकती है।

Credit: iStock

​रेटिंग और रिव्यू देखें​

खरीदारी करने से पहले, प्लेटफ़ॉर्म पर सेलर की रेटिंग और रिव्यू देखें। ग्राहकों से पॉजिटिव फीडबैक वाले को खरीदें और कम या निगेटिव रिव्यू वाले विक्रेताओं से सावधान रहें।

Credit: iStock

​उत्पाद के फीचर्स पर रिसर्च करें​

आप जिस एसी मॉडल को खरीदना चाहते हैं, उसे अपनी जरूरत के हिसाब स्पेशिफिकेशंस, फीचर्स और एनर्जी रेटिंग को चेक करें।

Credit: iStock

​बहुत ज्यादा छूट से सावधान रहें​

कई बार डिस्काउंट के नाम पर कम कीमत पर नकली या सेकेंड हैंड एसी बेच दिए जाते हैं। विभिन्न प्लेटफार्मों पर कीमतों की तुलना करें।

Credit: iStock

​सुरक्षित पेमेंट विकल्पों को चुनें​

क्रेडिट कार्ड या विश्वसनीय डिजिटल वॉलेट जैसी सुरक्षित पेमेंट सिस्टम का उपयोग करें जो खरीदार को सुरक्षा प्रदान करते हैं।

Credit: iStock

​रिटर्न और रिफंड नीतियां पढ़ें​

एसी जैसी बड़ी खरीदारी के लिए प्लेटफ़ॉर्म की वापसी और रिफंड नीतियों को समझें। सुनिश्चित करें कि यदि उत्पाद आपकी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं है या ख़राब है तो आप उसे वापस कर सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कैसे दिखते हैं नेपाल के 10, 20, 50 और 100 के नोट, भारत में बनेंगे इतने