ये है दुनिया का इकलौता 10-स्टार होटल, हर कमरा महल, जान लें किराया

Kashid Hussain

Dec 6, 2023

​बई का बुर्ज अल-अरब होटल ​

दुबई का नाम सुनते ही आपके दिमाग में बुर्ज खलीफा आता होगा। मगर दुबई का बुर्ज अल-अरब होटल कई चीजों में उससे भी शानदार है

Credit: Tripadvisor

WPL Auction 2024 Live

​दुनिया का इकलौता 10-स्टार होटल​

321 मीटर ऊंचा बुर्ज अल-अरब दुनिया का इकलौता 10-स्टार होटल है। इसका किराया 1.66 लाख रु से शुरू है

Credit: Tripadvisor

​मैन-मेड आइलैंड पर बना​

​1999 में बनकर तैयार हुआ बुर्ज अल अरब दिखने में किसी नाव के पाल की तरह लगता है और ये मैन-मेड आइलैंड पर बना है। इसे बनाने में 1 अरब डॉलर (आज के 8330 करोड़ रु) खर्च हुए थे

Credit: Tripadvisor

विप्रो की नई साबुन

​ऑल-सुइट होटल ​

इस ऑल-सुइट होटल में समुद्र के शानदार नजारों, प्राइवेट बीच और पूल के साथ लुभावनी टैरेस वाले 199 लग्जरी डुप्लेक्स हैं

Credit: Tripadvisor

​वॉटर पार्क, हॉट बाथ और इनफिनिटी पूल​

यहां की सुविधाएं बेहद लग्जरी हैं। बुर्ज अल-अरब होटल में फ्री पार्किंग, पूल, बार/लॉन्ज, वॉटर पार्क, हॉट बाथ और इनफिनिटी पूल भी है

Credit: Tripadvisor

​पूल विद व्यू और ब्रेकफास्ट बुफे ​

साथ ही यहां आपको एडल्ट पूल, आउटडोर पूल, पर्सनल ट्रेनर के साथ फिटनेस रूम, स्पा, पूल विद व्यू और ब्रेकफास्ट बुफे भी मिलेगा

Credit: Tripadvisor

​फुल बॉडी मसाज​

बुर्ज अल-अरब में स्विमअप बार, रूफटॉप बार, कपल्स मसाज, फुल बॉडी मसाज, सलून और बटलर सर्विस भी मिलेगी

Credit: Tripadvisor

​स्पेशल डाइट मेन्यू​

बुर्ज अल-अरब में बेबीसिटिंग, स्पेशल डाइट मेन्यू, पूलसाइड बार, हेड मसाज, नेक मसाज और स्टीम रूम भी है

Credit: Tripadvisor

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अपनी दौलत से 4 गुना कर्जदार ये अरबपति, अब निजी चीजें गिरवी रखने को मजबूर

ऐसी और स्टोरीज देखें