Feb 20, 2024
मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन के रूट का एक अहम काम पूरा हो गया। बुलेट ट्रेन रूट की पहली माउंटेन टनल का निर्माण पूरा हो गया है
Credit: Twitter
320 किमी की स्पीड से चलने वाली बुलेट ट्रेन इसी टनल से गुजरेगी, जिससे मुंबई-अहमदाबाद का सफर 127 मिनट में पूरा होगा
Credit: Twitter
1.08 लाख करोड़ रु के बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल (एमएएचएसआर) नाम दिया गया है
Credit: Twitter
एमएएचएसआर की पहली माउंटेन टनल को L&T ने बनाया है, जो 350 मी लंबी और 10.25 मी ऊंची है। इसका व्यास 12.6 मीटर का है
Credit: Twitter
यह तकनीकी रूप से हाई-स्पीड ट्रेनों के लिए समानांतर ट्रैक वाली 'घोड़े की नाल' के आकार की सुरंग है। एमएएचएसआर में कुल 7 माउंटेन टनल होंगी
Credit: Twitter
गुजरात-महाराष्ट्र के बॉर्डर पर जारोली गांव है, जो गुजरात की सीमा में आता है। एमएएचएसआर की पहली माउंटेन टनल इसी गांव के करीब तैयार हुई है
Credit: Twitter
एनएचएसआरसीएल ने नवंबर 2020 में 24,985 करोड़ रु की कॉस्ट पर पैकेज सी4 का सिविल निर्माण कॉन्ट्रैक्ट एलएंडटी को दिया था
Credit: Twitter
इसी कॉन्ट्रैक्ट के तहत ये टनल बनाई गई है। 508.17 किमी लंबे एमएएचएसआर की 6 माउंटेन टनल महाराष्ट्र में बनेंगी
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स