Jun 27, 2024
ब्लू डार्ट एक्सप्रेस एक भारतीय लॉजिस्टिक्स कंपनी है जो कूरियर डिलीवरी सर्विस प्रोवाइड करती है
Credit: Twitter/BCCL
ब्लू डार्ट की शुरुआत 3 युवा उद्यमियों क्लाइड कूपर, तुषार जानी और खुशरू दुबाश ने की थी
Credit: Twitter/BCCL
तीनों ने मिलकर सिर्फ 30,000 रु की कैपिटल के साथ ब्लू डार्ट की शुरुआत की थी, जिसकी मार्केट कैप अब 18500 करोड़ रु है
Credit: Twitter/BCCL
ब्लू डार्ट को एक जगह सीढ़ियों के नीचे 200 वर्ग फुट के स्पेस में शुरू किया गया था। बाद में कंपनी ने खूब तरक्की की
Credit: Twitter/BCCL
ब्लू डार्ट ने गेल्को एक्सप्रेस इंटरनेशनल यू.के. से हाथ मिलाया और भारत की पहली इंटरनेशनल एयर पैकेज एक्सप्रेस सेवा शुरू की
Credit: Twitter/BCCL
1984 में ये भारत में घरेलू और इंटरनेशनल ऑन-बोर्ड कूरियर सर्विस देने वाली पहली कैरियर बन गई
Credit: Twitter/BCCL
साल 1996 में इसका टर्नओवर 1 अरब रु के आंकड़े को पार कर गया
Credit: Twitter/BCCL
1996 में आईएसओ 9001 सर्टिफिकेशन प्राप्त करने वाली ये भारत की पहली एक्सप्रेस कंपनी बन गई और इसने इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट लॉन्च की
Credit: Twitter/BCCL
आज इसका कारोबार 220 से अधिक देशों और टेरिटरीज में फैला है
Credit: Twitter/BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स