कौन हैं बिमल पटेल, जिसने मोदी के कई ड्रीम प्रोजेक्ट को बना दिया रियल

Kashid Hussain

Sep 20, 2023

​भारत को नई पहचान ​

पीएम मोदी के कार्यकाल में कई ऐसे प्रोजेक्ट बनकर तैयार हुए, जिनसे भारत को एक नई पहचान मिली है

Credit: HCP

​काशी विश्वनाथ कॉरिडोर​

इनमें काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, नई संसद और अहमदाबाद में साबरमती आश्रम का रेनोवेशन शामिल है

Credit: HCP

​बिमल पटेल​

मगर क्या आप जानते हैं कि इन प्रोजेक्ट्स के पीछे किस शख्स का दिमाग है। ये हैं बिमल पटेल

Credit: HCP

मुंबई में 10 लाख में घर

​HCP Design, Planning and Management​

बिमल HCP Design, Planning and Management के डायरेक्टर हैं, जिसकी शुरुआत उनके पिता हसमुख पटेल ने की थी

Credit: HCP

​डिजाइनर और आर्किटेक्ट​

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से सिटी एंड रीजनल में डॉक्टरेट कर चुके बिमल कई शानदार प्रोजेक्ट के डिजाइनर और आर्किटेक्ट रहे हैं

Credit: HCP

​स्वर्णिम संकुल​

इनमें गांधीनगर में ऑफिस बॉक्सों का कॉम्प्लेक्स स्वर्णिम संकुल और वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर शामिल है

Credit: HCP

​साबरमती आश्रम का रेनोवेशन ​

बिमल ने अहमदाबाद में साबरमती आश्रम का रेनोवेशन और मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के डेवलपमेंट में भी अहम भूमिका निभाई है

Credit: HCP

​कांकरिया लेक वाटरफ्रंट प्रोजेक्ट​

पद्म श्री से सम्मानित बिमल IIM Ahmedabad, साबरमती रिवरफ्रंट और कांकरिया लेक वाटरफ्रंट प्रोजेक्ट के भी इनचार्ज रहे

Credit: HCP

​नई संसद ​

नई संसद को बनाया है टाटा ग्रुप की टाटा प्रोजेक्ट्स ने, मगर इसके आर्किटेक्ट बिमल पटेल ही हैं

Credit: HCP

​229.75 करोड़ रु मिले​

बिमल की फर्म को सरकार से नई संसद के लिए मास्टर प्लान बनाने के लिए 229.75 करोड़ रु मिले जिसमें डिजाइन और कंसल्टेंसी शामिल है

Credit: HCP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस दिग्गज ने बनाई नई संसद, नाम जानकर कहेंगे 'जय हो'

ऐसी और स्टोरीज देखें