अरबपतियों की सादगी या नौटंकी, किसी के पास घर नहीं तो कोई टैक्सी से करता है सफर

Kashid Hussain

Jan 15, 2024

​अरबपतियों के अजब-गजब शौक​

अकसर अरबपतियों के अजब-गजब शौक होते हैं। वहीं कुछ अरबपति ऐसे काम करते हैं, जिसकी उनसे उम्मीद नहीं की जाती

Credit: BCCL

​हीरानंदानी ग्रुप के को-फाउंडर​

हाल ही में 12400 करोड़ रु के मालिक और हीरानंदानी ग्रुप के को-फाउंडर और एमडी निरंजन हीरानंदानी ने मुंबई में लोकल ट्रेन से सफर किया

Credit: BCCL

इन शेयरों में लगा अपर सर्किट

​लोकल ट्रेन में सफर ​

उन्होंने ऐसा मुंबई के ट्रैफिक से बचने के लिए किया था। हीरानंदानी के साथ उनकी बिजनेस टीम के कई सदस्यों ने भी लोकल ट्रेन में सफर किया था

Credit: BCCL

​19000 करोड़ रु के मालिक​

सिंगापुर में रहने वाले कश्मीरी मूल के अरविंद टिक्कू 19000 करोड़ रु के मालिक हैं। एटी होल्डिंग्स के फाउंडर टिक्कू के पास प्राइवेट जेट भी है

Credit: BCCL

​ 18 साल की उम्र में भारत छोड़ा ​

मगर अपनी बिजनेस ट्रिप्स के लिए टिक्कू उबर से सफर करना पसंद करते हैं। उन्होंने 18 साल की उम्र में भारत छोड़ा था

Credit: BCCL

​इकोनॉमी क्लास में सफर किया​

याहू की रिपोर्ट के अनुसार बिल गेट्स ने अरबपति बनने के बाद 10 साल तक फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास में सफर किया, जबकि अब उनके पास कई जेट हैं

Credit: BCCL

​नेटवर्थ 17.07 लाख करोड़ रु​

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के पास तो अपना घर भी नहीं है। उनकी नेटवर्थ 17.07 लाख करोड़ रु है

Credit: BCCL

​कोई यॉट नहीं ​

मस्क अधिकतर समय अपने दोस्तों के पास रहते हैं। उनके पास कोई यॉट नहीं है और न वे छुट्टियों का आनंद लेते

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत से पंगा लेना मालदीव को पड़ेगा भारी, रोज होगा इतने करोड़ का नुकसान

ऐसी और स्टोरीज देखें