कैसा है अरबपतियों का पिता से रिश्ता, टाटा-अंबानी-मस्क सबकी अलग कहानी

Kashid Hussain

Dec 21, 2023

​ पिता से अनबन​

दुनिया के प्रमुख अरबतियों के अपने पिता से अलग-अलग तरह के रिश्ते हैं। कुछ की अपने पिता से अनबन रही तो कुछ के लिए पिता बहुत कुछ हैं

Credit: BCCL

​रेमंड ग्रुप के चेयरमैन​

रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया का अपने पिता विजयपत सिंघानिया से रिश्ता अच्छा नहीं रहा

Credit: BCCL

क्यों गिरा शेयर बाजार

घर न देने का आरोप

2017 में विजयपत ने गौतम पर मुंबई में उनके जेके हाउस बिल्डिंग में डुप्लेक्स देने के वादे को पूरा न करने का आरोप लगाया था

Credit: BCCL

​पिता "भयानक इंसान" कहा​

एलन मस्क का भी अपने पिता से रिश्ता मजबूत नहीं रहा, जिसका खुलासा वे खुद कर चुके हैं। एक इंटरव्यू में एलन ने पिता एरल मस्क को "भयानक इंसान" कहा था

Credit: BCCL

​7 साल बाद मुलाकात​

2016 में मुलाकात के बाद हाल ही में एलन अपने पिता एरल से मिले। यानी 7 साल तक उनकी अपने पिता से मुलाकात तक नहीं हुई

Credit: BCCL

​पिता से मतभेद​

रतन टाटा के भी अपने पिता से मतभेद रहे। माता-पिता के तलाक का रतन और उनके भाई पर बुरा असर भी पड़ा

Credit: BCCL

एजुकेशन के लिए अलग नजरिया

रतन वायलिन बजाना सीखना चाहते थे, पर उनके पिता ने पियानो पर जोर दिया। वे अमेरिका में कॉलेज जाना चाहते थे, पर पिता ने यूके जाने पर जोर दिया

Credit: BCCL

​पिता से बेहद मजबूत और खास रिश्ता ​

मुकेश अंबानी का अपने पिता से बेहद मजबूत और खास रिश्ता रहा। मुकेश जब 14 साल के थे तो उनके पिता धीरूभाई ने उन्हें अपना बिजनेस पार्टनर कहा था

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यहां बन रहे भारत के सबसे महंगे रेलवे स्टेशन, दुनिया में सब हो जाएंगे फेल

ऐसी और स्टोरीज देखें