​इस दिन सबसे सस्ता मिलता है हवाई टिकट,रट लीजिए ये धांसू फॉर्मूला

Prashant Srivastav

Oct 26, 2023

सस्ता टिकट लेना है आसान

हवाई यात्रा हर कोई करना चाहता है। लेकिन कई बार जेब साथ नहीं देती, ऐसे में थोड़ी स्मार्टनेस टिकट को 20-25 फीसदी तक सस्ता करा सकती है।

Credit: iStock

PAK vs SA LIVE SCORE

4-5 तरीके दिलाएंगे सस्ता टिकट

ट्रैवल एप हूपर ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार कुछ ऐसे तरीके हैं, जिसे आजमा कर सस्ता एयर टिकट बुक किया जा सकता है।

Credit: iStock

इन दो दिन सबसे सस्ता टिकट

रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार और बुधवार 2 दिन ऐसे हैं, जब सबसे सस्ते एयर टिकट मिलने के चांस होते हैं। इन दिनों 8-15 फीसदी तक टिकट सस्ता मिल जाता है।

Credit: iStock

सुबह की करें बुकिंग

इसके अलावा सुबह 6 बजे के पहले की फ्लाइट की बुकिंग करें। शाम और रात के समय की बुकिंग से बचें।

Credit: iStock

एडवांस बुकिंग में इसका ध्यान

3-4 महीने पहले बुकिंग से बचें, कोशिश करें एक महीने पहले बुकिंग करें, साथ ही 28 तारीख के आसपास बुकिंग भी बचत करा सकती है।

Credit: iStock

फ्लेक्सिबल डेट

इसके अलावा शनिवार-रविवार की बुकिंग से बचें, साथ ही बुकिंग के समय फ्लेक्सिबल डेट का विकल्प रखें।

Credit: iStock

इन फीचर्स का भी इस्तेमाल

गूगल सहित कई ऐप हैं जो सस्ते टिकट के लिए बेस्ट टाइमिंग की जानकारी देते हैं। ऐसे में तकनीकी का भी सहारा लेना चाहिए।

Credit: iStock

विदेश यात्रा में भी फायदा

इन ट्रिक के जरिए घरेलू यात्रा के साथ-साथ विदेश यात्रा के लिए सस्ता टिकट बुक किया जा सकता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिना डिग्री वाले गांव के लड़के का कमाल, गूगल-फेसबुक-याहू बन गए कस्टमर

ऐसी और स्टोरीज देखें