1947 में सिर्फ इतना कमाते थे भारतीय, उस पैसे में आज 1 Kg आलू भी नहीं होगा नसीब

Kashid Hussain

Aug 16, 2023

​देश ने बहुत तरक्की की​

भारत को आजाद हुए 76 साल हो गए हैं और इन 76 सालों में देश ने बहुत तरक्की की है

Credit: iStock

​लोगों का योगदान​

देश की तरक्की में लोगों का भी योगदान रहा और उनका फायदा भी हुआ

Credit: BCCL

​सैलरी बढ़ती गई ​

समय के साथ लोगों की सैलरी बढ़ती चली गई, जो मासिक आधार पर आज लाखों-करोड़ों तक में पहुंच गई है

Credit: iStock

Adani vs Ambani Net Worth

​सैलरी बहुत कम थी​

मगर जिस समय देश आजाद हुआ था, उस वक्त लोगों की सैलरी बहुत कम थी

Credit: BCCL

​सालाना 250 रु सैलरी​

आपको जानकर हैरानी होगी कि 1947 में लोग मुश्किल से सालाना 250 रु यानी हर महीने 21-22 रु कमाते थे

Credit: BCCL

​25-30 रु प्रति किलो​

इस समय आलू की खुदरा कीमत 25-30 रु प्रति किलो है, जो आजादी के समय की मासिक सैलरी से भी ज्यादा है

Credit: iStock

​भारतीयों की मासिक एवरेज सैलरी​

एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार इस समय भारतीयों की मासिक एवरेज सैलरी करीब 17317 रु है

Credit: iStock

​बॉम्बे प्लान ​

हालांकि आजादी से पहले 1944 में कई बिजनेसमैन और टेक्नोक्रैट ने मिलकर बॉम्बे प्लान बनाया

Credit: BCCL

​देश की ग्रोथ​

इस प्लान का मकसद 15 सालों में देश की ग्रोथ को पटरी पर लाते हुए लोगों की इनकम डबल करना था

Credit: iStock

कौन-कौन था शामिल

जे.आर.डी टाटा, घनश्याम दास बिड़ला, डीएसएम के लाला श्रीराम और आरबीआई डायरेक्टर कस्तूरभाई लालभाई बॉम्बे प्लान का हिस्सा थे

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन थे बिंदेश्वर पाठक, जिनके टॉयलेट का हर रोज 2 करोड़ भारतीय करते हैं यूज

ऐसी और स्टोरीज देखें