Dec 2, 2022
By: Medha Chawlaबॉलीवुड एक्ट्रेस हमेशा ही अपने बोल्ड अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन भारत के बिजनेसमैन की पत्नियां उन्हें टक्कर का मुकाबला दे रही हैं।
शादी डॉट कॉम के मालिक Anupama Mittal की पत्नी अपनी हॉटनेस की वजह से हमेशा ही सुर्खियां बटोरती हैं। मित्तम की वाइफ Anchal Kumar हर बार लोगों की नजरें अपनी ओर आकर्षित करती हैं।
आंचल कुमार एक जानी-मानी अदाकारा और मॉडल हैं। आंचल कुमार ने Bigg Boss के चौथे सीजन में भी हिस्सा लिया था। कुमार ने कई नामी ब्रांड्स के लिए कमर्शियल असाइनमेंट भी किए हैं।
आंचल का मॉडलिंग की दुनिया में बड़ा नाम रह चुका है। उन्होंने रेक्सोना, बॉम्बे डाइंग और सनसिल्क जैसी बड़ी कंपनियों के लिए कमर्शियल असाइनमेंट किए थे।
अनुपम मित्तल की वाइफ आंचल कुमार स्टाइल और फैशन में दिग्गज सितारों से भी हमेशा ही आगे रहती हैं। उनका ग्लैमरस अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो जाता है।
कुमार ने जगजीत सिंह की आइना, सुरजीत बिंद्राखिया की दुपट्टा तेरा सतरंग दा और हंस राज हंस की मुखरा तुम्हारा जैसे फेमस म्यूजिक वीडियो में काम किया था।
मालूम हो कि आंचल कुमार और अनुपम मित्तल की शादी 4 जुलाई 2013 को हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम एलिसा है।
अनुपम मित्तल और आंचल कुमार ने एक दूसरे को 7 साल तक डेट किया था और इसके बाद दोनों ने शादी की थी। अनुपम मित्तल शार्क टैंक इंडिया के जज रह चुके हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स