Dec 1, 2022
By: Medha Chawlaअगर आपको भी ये साल खत्म होने से पहले बैंक का कोई काम निपटाना है तो जल्दी कर लें क्योंकि दिसंबर 2022 में बैंक कुल 13 दिनों तक बंद रहेंगे।
अगर आपको बैंक जाना है और नहीं चाहते कि ब्रांच बंद होने से कोई परेशानी हो, तो Bank Holiday in December List को अच्छे से देख लें।
RBI की लिस्ट के अनुसार अगले महीने अलग- अलग शहरों में कुल 8 दिन बैंक बंद होंगे। महीने के दूसरे और चौथे शनिवार एवं रविवार को जोड़कर कुल छुट्टियां 13 हो जाती हैं।
3 दिसंबर को सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व के मौके पर पणजी में, 12 दिसंबर को पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के अवसर पर शिलांग में बैंक बंद होंगे।
19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस के मौके पर पणजी में और 26 दिसंबर को क्रिसमस उत्सव, लोसूंग और नामसूंग के मौके पर आईजॉल, गंगटोक और शिलांग में बैंक में कामकाज नहीं होगा।
29 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह जी जयंती पर चंडीगढ़ में, 30 दिसंबर को शिलांग में (यू कियांग नांगबाह के मौके पर) और 31 दिसंबर को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आईजॉल में बैंक बंद होंगे।
10 दिसंबर को महीने के दूसरे शनिवार और 24 दिसंबर को महीने के चौथे शनिवार पर भी सभी शहरों में बैंक ब्रांच बंद रहेगी।
4 दिसंबर, 11 दिसंबर, 18 दिसंबर और 25 दिसंबर को रविवार के दिन सभी शहरों में बैंक बंद होगा।
बैंक ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग के साथ ही एटीएम की सर्विस भी पहले की तरह चालू रहेगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स