May 27, 2024
जुलाई में शादी से पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी एक क्रूज पर होगी, जो इटली से फ्रांस के बीच सफर करेगा
Credit: Celebrity-Cruises/Twitter
दूसरे प्री-वेडिंग की डेट 28-30 मई है। सेकंड प्री-वेडिंग सेरेमनी जिस क्रूज पर होगी उसका नाम 'सेलिब्रिटी एसेंट' है
Credit: Celebrity-Cruises/Twitter
इस क्रूज को फ्रांस की शिपबिल्डिंग कंपनी Chantiers de l'Atlantique ने Celebrity Cruises के लिए बनाया है
Credit: Celebrity-Cruises/Twitter
Celebrity Cruises दुनिया के प्रमुख क्रूज होल्डिंग ग्रुप रॉयल कैरेबियन का हिस्सा है
Credit: Celebrity-Cruises/Twitter
सेलिब्रिटी एसेंट को 90 करोड़ डॉलर या 7475 करोड़ रु में बनाया गया है। असल में ये एक 5-स्टार फैसिलिटी वाला तैरता हुआ रिसॉर्ट है
Credit: Celebrity-Cruises/Twitter
इस क्रूज पर मैक्सिमम 3950 पैसेंजर सफर कर सकते हैं। 327 मीटर लंबे और 39 मीटर चौड़े क्रूज में 17 डेक, सनसेट बार और पूल डेक भी है
Credit: Celebrity-Cruises/Twitter
इसमें रिसॉर्ट डेक, 1 लैप पूल, 2 हॉट टब पूल और वॉकिंग जॉगिंग ट्रैक भी है
Credit: Celebrity-Cruises/Twitter
क्रूज के पेंटहाउस सुइट में बेडरूम, ड्रेसिंग रूम, लिविंग एरिया और डाइनिंग एरिया भी है
Credit: Celebrity-Cruises/Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स