Aug 9, 2024
आज बात ऐसे शख्स की जिसने अपने लाखों के पैकेज को ठुकराकर मखाना की खेती चुनी।
Credit: Facebook/MithilaNaturals
हम आपको मिथिला नेचुरल्स के फाउंडर मनीष आनंद के बारे में बता रहे हैं।
Credit: Facebook/MithilaNaturals
उनके गांव में मखाना की खेती बहुत अच्छी थी ऐसे में उन्होंने इसे इस ब्रांड बनाकर इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचाने की ठानी।
Credit: Facebook/MithilaNaturals
उन्होंने लाखों की सैलरी वाली नौकरी छोड़ मिथिला नेचुरल्स की शुरुआत की।
Credit: Facebook/MithilaNaturals
मनीष का मखाना को लेकर जुड़ाव बचपन से था। वह जब भी गांव आता थे तो मखाना की खेती होते देखा करते थे।
Credit: Facebook/MithilaNaturals
मिथिला नेचुरल्स के कई प्रोडक्ट बाजार में हैं, 10 से भी ज्यादा को-ब्रांड्स हैं। सब मिलाकर करीब 32 करोड़ रुपए का टर्नओवर है।
Credit: Facebook/MithilaNaturals
Credit: Facebook/MithilaNaturals
मिथिला नेचुरल्स के साथ 150 से 200 लोग जुड़कर अपना घर चला रहे हैं। मिथिला नेचुरल्स के प्रोडक्ट को देश में ही नहीं विदेशों में भी भेजी जाती है।
Credit: Facebook/MithilaNaturals
Thanks For Reading!
Find out More