Dec 17, 2023
सिंपल साड़ियों से लेकर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गए पैंटसूट तक, पिछले कई सालों में एयर इंडिया की ड्रेस में काफी बदलाव देखने को मिला है।
Credit: BCCL/Air-India
बात FY23 में एयर इंडिया के रेवेन्यू की करें तो यह ₹31,377 करोड़ रुपये रहा। पैसेंजर के हिसाब से एयर इंडिया का मार्केट शेयर 10.5 फीसदी रहा।
Credit: Twitter
एयर इंडिया की शुरुआत जेआरडी टाटा ने की थी। जब इसकी शुरुआत हुई इसका यूनिफॉर्म यूरोपीय एयरलाइन से मिलता जुलता बनाया गया था।
Credit: BCCL/Air-India
वर्दी की यह शैली 50 के दशक में भी जारी रही। इस वर्दी के कॉलर और टोपी बीते युग की महिमा का बखान करते हैं।
Credit: BCCL/Air-India
60 के दशक में कंपनी ने अपने पहले बोइंग 707 विमान की डिलीवरी पाई इसके साथ ही उसकी वर्दी में भी बदलाव किया गया। क्लासिक रेशम साड़ी और चमड़े के हैंडबैग वाली वर्दी विदेशों में भारतीय एयरलाइंस की पहचान बनी।
Credit: BCCL/Air-India
60 के दशक की वर्दी में वैकल्पिक पैटर्न वाली साड़ी से लेकर मामूली घाघरा चोली तक कई विविधताएं थीं। सलवार सूट भी लाइन-अप में पहली बार आया।
Credit: BCCL/Air-India
इस दशक में एयर इंडिया की वर्दी ज्यादा रंगीन हो गई, भारत मे विदेशीकरण के युग में कंपनी ने यात्रियों को आकर्षित करने की कोशिश की।
Credit: BCCL/Air-India
1978 में जेआरडी टाटा को बर्खास्त करने बाद जनता सरकार ने एयलाइन के ड्रेस में बदलाव करते हुए सिंपल साड़ी को ड्रेस बनाया।
Credit: BCCL/Air-India
90 के दशक में फिर से रंगीन पहनावे को अपनाया गया।
Credit: BCCL/Air-India
साल 2000 में बना लाल, सफेद और काले रंग का ड्रेस 2015 में आई नई ड्रेस के आने तक बना रहा।
Credit: BCCL/Air-India
2015 में लाला और पीले रंग में ड्रेस बनाई गई।
Credit: BCCL/Air-India
एयर इंडिया ने 2019 में नीली और लाल साड़ी को ड्रेस के रूप में लाया।
Credit: BCCL/Air-India
इस वर्दी को 12 दिसंबर 2023 में लॉन्च किया गया है जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।
Credit: BCCL/Air-India
Thanks For Reading!
Find out More