May 14, 2023

दौलत के ढेर पर बाहुबली,एक झटके में ठुकरा देते हैं करोड़ों के ऑफर

आशीष कुशवाहा

प्रभास अपनी फिल्म आदिपुरूष को लेकर चर्चा में हैं।

Credit: Instagram/actorprabhas

रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेट वर्थ 215 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram/actorprabhas

हैदराबाद के एक पॉश इलाके में उनका 65 करोड़ का घर है।

Credit: Instagram/actorprabhas

प्रभास ब्रांड के ऐड के लिए 1-2 करोड़ की फीस लेते हैं।

Credit: Instagram/actorprabhas

उन्हें महिंद्रा TUV 300 के ऐड में देखा जा सकता है

Credit: Instagram/actorprabhas

रिपोर्ट के मुताबिक वह ब्रांड एंडोर्समेंट को लेकर काफी चूजी हैं।

Credit: Instagram/actorprabhas

वे एक साल अंदर करीब 150 करोड़ रुपये से अधिक के ऑफर ठुकरा चुके हैं

Credit: Instagram/actorprabhas

प्रभास के गैरेज में फैंसी कारों का कलेक्शन है

Credit: Instagram/actorprabhas

इसमें 1 करोड़ रुपये की रेंज रोवर स्पोर्ट्स भी शामिल है।

Credit: Instagram/actorprabhas

इसके अलावा ऑडी A6,2 करोड़ की BMW7 सीरीज शामिल है।

Credit: Instagram/actorprabhas

Thanks For Reading!

Next: सुबह उठकर ये पहला काम करते हैं Mark Zuckerberg, ऐसा रहता है डेली रूटीन