सुबह उठकर ये पहला काम करते हैं Mark Zuckerberg, ऐसा रहता है डेली रूटीन

Kashid Hussain

May 14, 2023

मार्क जकरबर्ग सुबह 8 बजे उठकर सबसे पहले फेसबुक, फेसबुक मैसेंजर और वॉट्सऐप चेक करते हैं

Credit: AP

FB के फाउंडर हफ्ते में 3 दिन वर्कआउट करने के अलावा अकसर अपने कुत्ते के साथ वॉक पर जाते हैं

Credit: BCCL

जकरबर्ग वर्कआउट के बाद ब्रेकफास्ट करते हैं। हफ्ते में 50-60 घंटे वे Facebook को देते हैं

Credit: iStock

दिन में जकरबर्ग के रूटीन में किताबें पढ़ना भी शामिल है

Credit: facebook

दिन में कितना ट्रेवल करना है, जकरबर्ग का डेली रुटीन इस पर भी निर्भर करता है

Credit: Facebook

काम और ट्रेवल के बावजूद वे अपने परिवार के लिए भी समय निकालते हैं

Credit: BCCL

बिजी शेड्यूल में भी जकरबर्ग अपने बच्चों और पत्नी के साथ समय बिताते हैं

Credit: BCCL

छोटे डिसीजन पर समय खर्च न करने वाले जकरबर्ग को अधिकतर एक जैसे कपड़ों में देखा जाता है

Credit: BCCL

दुनिया के सबसे 14वें अमीर व्यक्ति जकरबर्ग के पास इस समय 6.84 लाख करोड़ की दौलत है

Credit: BCCL/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हर किसी को नहीं मिलती मार्क जुकरबर्ग जैसी किस्मत, एक ही जगह मिल गए फेसबुक और वाइफ

ऐसी और स्टोरीज देखें