अडानी दे रहे 'फ्री' में एजुकेशन, शानदार स्कूल में पढ़ने का मौका

Kashid Hussain

Aug 9, 2023

अडानी ग्रुप के चेयरमैन

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को किसी परिचय की जरूरत नहीं

Credit: Twitter

​एनर्जी, सीमेंट और गैस​

उनका ग्रुप अलग-अलग बिजनेसों में काफी कामयाबी हासिल कर चुका है, जिनमें एनर्जी, सीमेंट और गैस शामिल हैं

Credit: Twitter

​गौतम अडानी की नेटवर्थ​

गौतम अडानी की नेटवर्थ इस समय 4.43 लाख करोड़ रु है और वे दुनिया के 24वें अमीर व्यक्ति हैं

Credit: Twitter

Paytm पर इंडियन का राज

​अडानी ग्रुप के स्कूल​

बिजनेसों के अलावा अडानी ग्रुप कई स्कूल भी ऑपरेट करता है, जिनमें अडानी इंटरनेशनल स्कूल शामिल है

Credit: Adani-International-School

​अडानी विद्या मंदिर​

अडानी ग्रुप अडानी वर्ल्ड स्कूल, अडानी पब्लिक स्कूल और अडानी विद्या मंदिर भी चलाता है

Credit: Adani-Vidya-Mandir

​अडानी फाउंडेशन​

अडानी विद्या मंदिर को अडानी फाउंडेशन चलाती है, जिसका टार्गेट छात्रों को 'कॉस्ट-फ्री' क्वालिटी एजुकेशन देना है

Credit: Adani-Vidya-Mandir

​शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर​

शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर वाला अडानी विद्या मंदिर उन टैलेंटेड छात्रों के लिए है, जो आर्थिक दिक्कतों का सामना करते हैं

Credit: Adani-Vidya-Mandir

​अडानी विद्या मंदिर के 3 तीन स्कूल​

अडानी विद्या मंदिर के 3 तीन स्कूल अहमदाबाद (गुजरात), भद्रेश्वर (गुजरात) और सरगुजा (छत्तीसगढ़) में स्थित हैं

Credit: Adani-Vidya-Mandir

​वीकली क्लब एक्टिविटीज ​

स्कूल में मॉर्निग असेंबली, वीकली क्लब एक्टिविटीज और क्रिएटिविटी पर फोकस किया किया जाता है

Credit: Adani-Vidya-Mandir

ऊंचाई तक पहुंचने में मदद​

स्कूल का एक खास मकसद छात्रों को उनके पसंदीदा क्षेत्रों में ऊंचाई तक पहुंचने में मदद करना है

Credit: Adani-Vidya-Mandir

​मेडिकल, स्पोर्ट्स और इंजीनियरिंग ​

अडानी विद्या मंदिर से निकलने वाले छात्र मेडिकल, स्पोर्ट्स, इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में कामयाबी हासिल कर चुके हैं

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस खतरनाक जगह अमिताभ ने की थी पहली नौकरी, माफियाओं का चलता था राज

ऐसी और स्टोरीज देखें