22 जनवरी को अयोध्या में लगेगा हवा में जाम, राम की नगरी में उतरेंगे 100 प्राइवेट जेट

Kashid Hussain

Jan 13, 2024

​प्राण प्रतिष्ठा समारोह​

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होने जा रहा है

Credit: BCCL

​कई सेलेब्रिटी अयोध्या पहुंचेंगे​

उस दिन कई सेलेब्रिटी, नेता और बड़े कारोबारी भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने अयोध्या पहुंचेंगे

Credit: BCCL

टाटा ग्रुप का नया दांव

​100 चार्टर्ड जेट उतरेंगे​

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अनुसार 22 जनवरी को अयोध्या एयरपोर्ट पर करीब 100 चार्टर्ड जेट उतरेंगे

Credit: BCCL

​पार्किंग स्पेस​

अयोध्या एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार के मुताबिक नए एयरपोर्ट पर इतने विमानों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्पेस होने की संभावना नहीं है

Credit: BCCL

​ कंपनियों के पास इंक्वारी ​

22 जनवरी के समारोह के लिए चार्टर प्लेन कंपनियों के पास दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और नागपुर जैसे शहरों से जमकर इंक्वारी आ रही हैं

Credit: BCCL

​किराया 10 से 20 लाख रु​

प्राइवेट जेट और हेलिकॉप्टर किराए पर मुहैया कराने वाली जेटसेटगो की फाउंडर कनिका टेकरीवाल के अनुसार इन रूटों पर किराया 10 से 20 लाख रु है

Credit: BCCL

​केवल 6 घंटे ही खुलता है​

अयोध्या एयरपोर्ट सालाना 10 लाख यात्रियों को मैनेज करने की क्षमता रखता है, पर अभी यह दिन में केवल 6 घंटे ही खुलता है

Credit: BCCL

बढ़ेगी टाइम लिमिट​

इस टाइम लिमिट को मंदिर के उद्घाटन के समय 12 घंटे या जरूरत पड़ने पर 24 घंटे तक बढ़ाया जाएगा

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस शख्स ने बनाई भारत की बुर्ज खलीफा, जानें ऑरिजनल से है कितनी सस्ती

ऐसी और स्टोरीज देखें