पाकिस्तान में कितना है एक किलो देशी घी का रेट, भारत के मुकाबले सस्ता या महंगा

Kashid Hussain

May 5, 2024

​देशी घी के कई ब्रांड​

भारत की तरह पाकिस्तान में भी देशी घी खूब खाया जाता है। पाकिस्तान में देशी घी के कई ब्रांड हैं

Credit: iStock

​1 किलो का पैक​

दराज पोर्टल के मुताबिक अन्हार देशी घी का 1 किलो का पैक 1200 पाकिस्तानी रुपये (PKR) में मिलता है

Credit: iStock

​नूरपुर ब्रांड का देशी घी​

1200 पाकिस्तानी रुपये भारतीय करेंसी में करीब 361 रु बनते हैं। नूरपुर ब्रांड का देशी घी भी 1200 PKR प्रति किलो के रेट पर उपलब्ध है

Credit: iStock

Moov की कहानी

​आदम देशी घी का रेट​

वहीं आदम देशी घी 1150 PKR प्रति किलो के रेट पर उपलब्ध है। 1150 PKR भारतीय करेंसी में करीब 346 रु बनेंगे

Credit: iStock

​हलीब देशी घी का रेट​

हलीब देशी घी का आधा किलो का पैक 625 PKR में मिलता है। यानी ये देशी घी 1250 PKR में मिलता है

Credit: iStock

​भारत में देशी घी का रेट ​

1250 PKR भारती करेंसी में करीब 372 रु बनते हैं। आगे जानिए भारत में देशी घी का रेट कितना है

Credit: iStock

​रेट के अनुसार ही मिलती है क्वालिटी​

भारत में देशी घी का एवरेज रेट 500 रु से 1100 रु प्रति किलो है। माना जाता है कि रेट के अनुसार ही देशी घी की क्वालिटी होती है

Credit: iStock

​ घर का बना देशी घी​

पारस ब्रांड का देशी घी करीब 500 रु प्रति किलो में उपलब्ध है, जबकि अमूल का रेट 1068 रु प्रति किलो है। बाजारमंत्री पोर्टल पर घर का बना 1 KG देशी घी 1050 रु में मिल रहा है

Credit: iStock

​पाकिस्तान में घर का बना देशी घी​

एग्रीक्वार्टाइल्स पोर्टल के अनुसार पाकिस्तान में घर का बना देशी घी 1800 PKR (541 भारतीय रु) में उपलब्ध है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ब्रुनेई की करेंसी को क्या कहते हैं, जानें भारत का 1 लाख वहां का कितना

ऐसी और स्टोरीज देखें