Mar 18, 2023

पहियों के बीच से निकली फरारी

Anshuman Sakalley

उल्टी भी चल सकती है ये कार

इस कार के पहियों का आकार विशालकाय है और छत से भी ज्यादा हाइट तक पहुंच चुके व्हील्स पलटने पर भी इस कार को चलाते रहते हैं.

Credit: Youtube/WhistlinDiesel

उल्टी कार चलाकर दिखाई

यूट्यूबर ने क्रेन से इस कार को पहले उलट दिया, फिर अंदर बैठकर इसे चलाकर भी दिखाया. अपसाइड डाउन ये ड्राइविंग काफी खतरनाक काम है.

Credit: Youtube/WhistlinDiesel

बहुत अजीब दिखने लगी कार

इस यूट्यूबर ने टेस्ला के साथ असल में बहुत नाइंसाफी की है. ये कार बेहतरीन फीचर्स और दमदार इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आती है.

Credit: Youtube/WhistlinDiesel

जोरदार है कार की रफ्तार

टेस्ला की कारें तेज रफ्तार होने के अलावा लंबी रेंज के साथ आती हैं. इतने बड़े और भारी पहिये लगे होने के बाद भी इस टेस्ला की इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ने जोरदार परफॉर्म किया है.

Credit: Youtube/WhistlinDiesel

दुनियाभर में पॉपुलर है टेस्ला

इस ब्रांड की कारें दुनियाभर में खूब पसंद की जा रही हैं और ग्राहक जमकर इलेक्ट्रिक कारें खरीद रहे हैं. टेस्ला ईवी का केबिन हाइटेक फीचर्स से लैस होता है.

Credit: Youtube/WhistlinDiesel

ऐलोन मस्क का खून खौल जाएगा

यूट्यूबर ने टेस्ला की नई ईवी के साथ कुछ ऐसा किया है है जिसे देख ऐलोन मस्क का खून खौल जाएगा. इस शख्स ने टेस्ला इलेक्ट्रिक कार में 120-इंच यानी 10 फीट के पहिये लगाए हैं.

Credit: Youtube/WhistlinDiesel

होते रहते हैं अजीब एक्सपेरिमेंट

यूट्यूब पर आए दिन ऐसे अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट्स देखने को मिलते रहते हैं. कुछ समय पहले एक शख्स ने अपनी टेस्ला में बम लगाकर फोड़ दिया था.

Credit: Youtube/WhistlinDiesel

Thanks For Reading!

Next: Royal Enfield की 2 धमाकेदार Bikes लॉन्च, बजट में कीमत