Mar 18, 2023
इस कार के पहियों का आकार विशालकाय है और छत से भी ज्यादा हाइट तक पहुंच चुके व्हील्स पलटने पर भी इस कार को चलाते रहते हैं.
Credit: Youtube/WhistlinDiesel
यूट्यूबर ने क्रेन से इस कार को पहले उलट दिया, फिर अंदर बैठकर इसे चलाकर भी दिखाया. अपसाइड डाउन ये ड्राइविंग काफी खतरनाक काम है.
Credit: Youtube/WhistlinDiesel
इस यूट्यूबर ने टेस्ला के साथ असल में बहुत नाइंसाफी की है. ये कार बेहतरीन फीचर्स और दमदार इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आती है.
Credit: Youtube/WhistlinDiesel
टेस्ला की कारें तेज रफ्तार होने के अलावा लंबी रेंज के साथ आती हैं. इतने बड़े और भारी पहिये लगे होने के बाद भी इस टेस्ला की इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ने जोरदार परफॉर्म किया है.
Credit: Youtube/WhistlinDiesel
इस ब्रांड की कारें दुनियाभर में खूब पसंद की जा रही हैं और ग्राहक जमकर इलेक्ट्रिक कारें खरीद रहे हैं. टेस्ला ईवी का केबिन हाइटेक फीचर्स से लैस होता है.
Credit: Youtube/WhistlinDiesel
यूट्यूबर ने टेस्ला की नई ईवी के साथ कुछ ऐसा किया है है जिसे देख ऐलोन मस्क का खून खौल जाएगा. इस शख्स ने टेस्ला इलेक्ट्रिक कार में 120-इंच यानी 10 फीट के पहिये लगाए हैं.
Credit: Youtube/WhistlinDiesel
यूट्यूब पर आए दिन ऐसे अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट्स देखने को मिलते रहते हैं. कुछ समय पहले एक शख्स ने अपनी टेस्ला में बम लगाकर फोड़ दिया था.
Credit: Youtube/WhistlinDiesel
Thanks For Reading!
Find out More