Mar 16, 2023

रॉयल एनफील्ड की दो धमाकेदार बाइक्स लॉन्च, बजट में कीमत

Anshuman Sakalley

शुरू हुई बाइक्स की बुकिंग

रॉयल एनफील्ड की नई इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की बुकिंग शुरू कर दी गई है. इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक देशभर में किसी भी रॉयल एनफील्ड डीलरशिप पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं.

Credit: Royal-Enfield

चार रंगों में आई इंटरसेप्टर 650

रॉयल एनफील्ड ने 2023 इंटरसेप्टर 650 को चार रंगों में पेश किया है जिनमें दो ब्लैक्ड आउट वेरिएंट शामिल हैं. इन दोनों के नाम ब्लैक रे और बार्सिलोना ब्लू हैं. इसके साथ नए कस्टम डुअल कलर्स - ब्लैक पर्ल और कली ग्रीन शामिल हैं.

Credit: Royal-Enfield

2023 रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650

नई कॉन्टिनेंटल जीटी 650 दो नए ब्लैक्ड आउट वर्जन में पेश की गई है जिनमें स्लिपस्ट्रीम ब्लू और अपेक्स ग्रे शामिल हैं. बाइक के मौजूदा कलर्स की बिक्री भी जारी रखी गई है.

Credit: Royal-Enfield

दोनों बाइक्स 650 को मिला नया स्विचगियर

रॉयल एनफील्ड ने दोनों नई बाइक्स के साथ नया स्विचगियर दिया है, वहीं यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और बिल्कुल नए एलईडी हेडलैंप्स अब सामान्य रूप से मुहैया कराए हैं.

Credit: Royal-Enfield

ब्लैक्ड आउट वेरिएंट कितने हैं खास

नई इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी के ब्लैक्ड आउट वेरिएंट्स में काले इंजन और काले साइलेंसर्स दिए गए हैं. इन दोनों बाइक्स को कंपनी ने राइड ऑन कास्ट अलॉय व्हील्स दिए हैं जो ट्यूबलेस टायर्स से लैस है.

Credit: Royal-Enfield

2018 में आई थीं दोनों बाइक्स

रॉयल एनफील्ड ने सितंबर 2018 में ये दोनों दमदार मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च की थीं. इन दोनों में जहां इंटरसेप्टर 650 की जगह रोड्सटर सेगमेंट में है, वहीं कॉन्टिनेंटल जीटी 650 कैफे रेसर बाइक है.

Credit: Royal-Enfield

दिखने में पहले से जोरदार हुईं बाइक्स

रॉयल एनफील्ड ने 2023 मॉडल इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को पहले से काफी आकर्षक लुक दिया है. अपडेटेड बाइक्स के साथ कई नए फीचर्स भी कंपनी ने उपलब्ध कराए हैं.

Credit: Royal-Enfield

कितना दमदार है बाइक्स का इंजन

2023 रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स के साथ 648 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है. ये दमदार इंजन 47 बीएचपी ताकत और 52 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं 6-स्पीड गियरबॉक्स से इसे लैस किया गया है.

Credit: Royal-Enfield

Thanks For Reading!

Next: ग्राहक अब सामने से देख पाएंगे नई Maruti Jimny, डीलरशिप पहुंची