Mar 18, 2024
पुरुषों में भारत के सबसे युवा विधायक रोहित मायनामपल्ली तेलंगाना के कांग्रेस विधायक हैं। इन्हें लग्जरी कारों का बहुत शौक है।
Credit: X
रोहित मायनामपल्ली के शानदार कार कलेक्शन में मर्सिडीज की सबसे महंगी कारों में एक मायबाक एस560 सेडान शामिल है।
Credit: X
रोहित के शानदार कार गैराज में भारी-भरकम आकार वाली हमर एच2 भी शामिल है। ये गाड़ी किसी भी रास्ते पर आसानी से चलती है।
Credit: X
मर्सिडीज की एएमजी जी-वैगन ने रोहित मायनामपल्ली के आलीशान कार गैराज में अपनी जगह बनाई है। ये करोड़ों में मिलती है।
Credit: X
रोहित के पास स्पोर्ट्स कारों के नाम पर यही तेज रफ्तार और खूबसूरत फरारी 488 स्पाइडर है। ये पलक झपकते तूफानी स्पीड पकड़ती है।
Credit: X
इनके पास सुपरकार, सेडान और एसयूवी के साथ जीएमजी का धाकड़ पिकअप ट्रक सिएरा भी है। ये जोरदार ऑफरोडर है जो दिखता भी तगड़ा है।
Credit: X
Credit: X
चुनाव प्रचार और लंबी यात्राओं के लिए टोयोटा की वेलफायर किसी चलते-फिरते घर से कम नहीं है। ये 1 करोड़ से भी ज्यादा महंगी एमपीवी है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More