Mar 17, 2024

स्नेक बाईट केस में एल्विश यादव गिरफ्तार, अब इन करोड़ों की कारों का क्या होगा

Pawan Mishra

एल्विश यादव

मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को हाल ही में स्नेक बाईट केस में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज बेंज E53 AMG

एल्विश यादव के कार कलेक्शन में मर्सिडीज की कनवर्टिबल कार E53 AMG कैबरियोले शामिल है।

Credit: Times-Now-Digital

​काफी सुंदर काफी तेज

मर्सिडीज की कार मात्र 4।4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार प्राप्त कर सकती है। इसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

पॉर्श 718 बॉक्सटर

इसके साथ ही एल्विश यादव के कार कलेक्शन में पॉर्श की 718 बॉक्सटर कार भी शामिल है।

Credit: Times-Now-Digital

तेज तर्रार

718 बोक्स्टर मात्र 5।1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार प्राप्त कर सकती है और इसकी कीमत 1.4 करोड़ रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

​फॉर्च्यूनर लेजेंडर

एल्विश यादव के पास 4X2 टोयोटा फॉर्च्युनर लेजेंडर भी है। फॉर्च्यूनर को उसकी ऑफ-रोडिंग क्षमता के लिए जाना जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

​कीमत और इंजन

फॉर्च्यूनर लेजेंडर 2.8 लीटर के डीजल इंजन के साथ आता है जो 177 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

​ह्यून्दे वर्ना

एल्विश यादव के पास सेडान वर्ना भी मौजूद है जो देखने में बहुत ही सुंदर लगती है। इस कार की कीमत 15 लाख रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: दुनिया की सबसे ताकतवर कार से चलते हैं नरेंद्र मोदी, ये हैं कीमत और फीचर्स