Mar 17, 2024
मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को हाल ही में स्नेक बाईट केस में गिरफ्तार कर लिया गया है।
Credit: Times-Now-Digital
एल्विश यादव के कार कलेक्शन में मर्सिडीज की कनवर्टिबल कार E53 AMG कैबरियोले शामिल है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज की कार मात्र 4।4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार प्राप्त कर सकती है। इसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपए है।
Credit: Times-Now-Digital
इसके साथ ही एल्विश यादव के कार कलेक्शन में पॉर्श की 718 बॉक्सटर कार भी शामिल है।
Credit: Times-Now-Digital
718 बोक्स्टर मात्र 5।1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार प्राप्त कर सकती है और इसकी कीमत 1.4 करोड़ रुपए है।
Credit: Times-Now-Digital
एल्विश यादव के पास 4X2 टोयोटा फॉर्च्युनर लेजेंडर भी है। फॉर्च्यूनर को उसकी ऑफ-रोडिंग क्षमता के लिए जाना जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
फॉर्च्यूनर लेजेंडर 2.8 लीटर के डीजल इंजन के साथ आता है जो 177 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
एल्विश यादव के पास सेडान वर्ना भी मौजूद है जो देखने में बहुत ही सुंदर लगती है। इस कार की कीमत 15 लाख रुपए है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More