Mar 15, 2023

आप भी अपनी Royal Enfield को बना सकते हैं इतनी कातिल

Anshuman Sakalley

हार्ली-डेविडसन दिख रही है बाइक

कस्टम बिल्डर्स ने इस रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 पर इतना जोरदार काम किया है कि ये किसी विदेशी बाइक की तरह दिखने लगी है. हार्ली-डेविडसन ऐसी ही बाइक्स बनाती है.

Credit: Instagram/Neevcustomes

शरीर के 7 चक्रों को इसपर उकेरा

नीव कस्टम द्वारा दी गई जानकारी के हिसाब से दोनों अलॉय व्हील्स मिलाकर कस्टम बाइक के अलग-अलग हिस्सों में मनुष्य के शरीर के 7 चक्रों को दिखाया गया है.

Credit: Instagram/Neevcustomes

फेंडर हो या साइलेंस, सब धांसू

कस्टम मेकर्स ने इस धाकड़ मोटरसाइकिल को बहुत खूबसूरती से कस्टमाइज किया है. इसके बीच के हिस्से से लेकर पिछला फेंडर और साइलेंसर सब जोरदार लुक वाले हैं.

Credit: Instagram/Neevcustomes

पीछला हिस्सा और भी कातिल

सोल स्टार का पिछला हिस्सा अगले से भी आकर्षक नजर आता है जिसमें चौड़ा टायर और जोरदार अलॉय व्हील शामिल है. यहां से बाइक के हैंडल का कद भी दिखता है.

Credit: Instagram/Neevcustomes

आगे से दिखती है पूरी हार्ली

मजबूत फ्रंट फोर्क्स और बॉबर स्टाइल के हैंडर के साथ कस्टम बाइक का अगला हिस्सा बहुत तगड़ा दिखाई पड़ता है. यहां एलईडी हेडलैंप भी दिया गया है जो गोलाकार है.

Credit: Instagram/Neevcustomes

अगले अलॉय पर लगे 7 चक्र

नीव कस्टम ने बाइक के अगले अलॉय व्हील्स पर स्पोक के बीच में मानव शरीर के 7 चक्र की आकृति लगाई है. इसके अलावा अगला मडगार्ड भी दिखने में बहुत खूबसूरत है.

Credit: Instagram/Neevcustomes

कामल दिखता है फ्यूल टैंक

सोल स्टार का फ्यूल टैंक भी उतना ही सुंदर है, जितनी पूरी की पूरी बाइक. यहां दो फ्यूल टैंक कैप नजर आ रहे हैं जिसपर बाइक का नाम लिखा गया है.

Credit: Instagram/Neevcustomes

छोटे-छोटे से टर्न इंडिकेटर्स

इस मोटरसाइकिल के टर्न इंडिकेटर्स काफी छोटे साइज के हैं, इसके अलावा स्पीडोमीटर को ढंकता हुआ एक कवर हेडलैंप से जुड़ा हुआ है जो काफी आकर्षक है.

Credit: Instagram/Neevcustomes

Thanks For Reading!

Next: Ola ने वापस बुलाए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, आई बड़ी खराबी