Mar 14, 2023
ओला के कई सारे ग्राहकों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के अगले सस्पेंशन यानी फ्रंट फोर्क में परेशानी की शिकायत की थी. इसके बाद कंपनी ने रिकॉल जारी किया है. बता दें कि जांच और मरम्मत का काम मुफ्त में किया जाएगा.
Credit: Ola-Electric/Twitter
ये जानकारी नहीं मिली है कि कितनी यूनिट रिकॉल की गई हैं, लेकिन कंपनी ओला अपग्रेडेड फोर्क स्कीम लेकर आई है जिसके लिए 22 मार्च से लोगों को अपॉइनमेंट मिलेंगे. ये पहला मामला नहीं जब ईवी का अगला सस्पेंशन टूटा है.
Credit: Ola-Electric/Twitter
समकित के इस ट्वीट पर जहां सैकड़ों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, वहीं कुछ लोगों ने उनके साथ घटी समान घटना को इससे जोड़कर ट्विटर पर ऐसी ही फोटोज शेयर की हैं.
Credit: Ola-Electric/Twitter
एक के बाद एक मामले सामने आते जा रहे हैं जिससे साफ होता है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिल्ट क्वालिटी हल्की है, किसी गाड़ी का सस्पेंशन लकड़ी की तरह टूटना वाकई चिंताजनक है.
Credit: Ola-Electric/Twitter
इन सभी फोटोज से साफ होता है कि ओला ईवी का अगला सस्पेंशन एक पैटर्न पर टूटा है. यहां सिंगल टेलिस्कोपिक फोर्क लगाया गया है जो बोल्ट के हिस्से से अलग हो गया है.
Credit: Ola-Electric/Twitter
ऐसा भी नहीं है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर पुराना था और इसका सस्पेंशन ही टूट गया, एक मामला तो ऐसा है जहां ओला ईवी खरीद के महज 6 दिन में ही इसका अगला सस्पेंशल टूट गया था.
Credit: Ola-Electric/Twitter
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के अगले सस्पेंशन टूटने का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. हालिया दुर्घटना पर महिला के पति समकित परमार ने ट्विटर पर ये जानकारी दी है.
Credit: Ola-Electric/Twitter
Thanks For Reading!
Find out More