Mar 12, 2024

क्या भारत में कभी बैन हुई थी Yamaha RX100, कर सकती है वापसी

Anshuman Sakalley

भारत में हो गई थी बैन

यामाहा RX100 एक तेज रफ्तार बाइक है जिसे भारतीय मार्केट में बैन कर दिया गया था। जानें इसकी वजह।

Credit: X

Bajaj CNG Bikes

क्यों बैन हुई थी बाइक

असल में नए ईंधन नियमों के आ जाने से टू-स्ट्रोक गाड़ियों की प्रतिबंधित कर दी गई क्योंकि बीएस नियम आ गए थे।

Credit: X

अफवाह भी काफी मशहूर

यामाहा RX100 को लेकर एक अफवाह भी है कि चोर-उचक्के इस बाइक से वारदार के बाद फरार हो जाते थे।

Credit: X

RX100 "पॉकेट राकेट"

80 के दशक में RX100 "पॉकेट राकेट" थी, उस दौर में पिक-अप के मामले में इससे अच्छी कोई बाइक नहीं थी।

Credit: X

लाइट वेट, इंजन

अपने हल्के वजन, बेहतरीन पॉवर-टू-वेट रेश्यो और गति कि वजह से डिमांड थी। 98 सीसी की क्षमता का टू-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल होता था।

Credit: X

कीमित

1989 में इसकी कीमत 19 हजार के आस-पास थी। जो आज अच्छे स्मार्ट फ़ोन की कीमत से भी कम है।

Credit: X

बॉलीवुड भी दीवाना

पर्दों पर RX100 की एंट्री होते लोगों में इसकी दीवानी बढ़ गई, हीरो अपनी धांसू एंट्री के लिए इसका इस्तेमाल करते थे।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: इस कार की वजह से फिर क्रिकेट खेल पाएंगे ऋषभ पंत, खुद जलकर हुई खाक