Mar 12, 2024
यामाहा RX100 एक तेज रफ्तार बाइक है जिसे भारतीय मार्केट में बैन कर दिया गया था। जानें इसकी वजह।
Credit: X
असल में नए ईंधन नियमों के आ जाने से टू-स्ट्रोक गाड़ियों की प्रतिबंधित कर दी गई क्योंकि बीएस नियम आ गए थे।
Credit: X
यामाहा RX100 को लेकर एक अफवाह भी है कि चोर-उचक्के इस बाइक से वारदार के बाद फरार हो जाते थे।
Credit: X
80 के दशक में RX100 "पॉकेट राकेट" थी, उस दौर में पिक-अप के मामले में इससे अच्छी कोई बाइक नहीं थी।
Credit: X
अपने हल्के वजन, बेहतरीन पॉवर-टू-वेट रेश्यो और गति कि वजह से डिमांड थी। 98 सीसी की क्षमता का टू-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल होता था।
Credit: X
1989 में इसकी कीमत 19 हजार के आस-पास थी। जो आज अच्छे स्मार्ट फ़ोन की कीमत से भी कम है।
Credit: X
पर्दों पर RX100 की एंट्री होते लोगों में इसकी दीवानी बढ़ गई, हीरो अपनी धांसू एंट्री के लिए इसका इस्तेमाल करते थे।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More