Mar 12, 2024

इस कार की वजह से फिर क्रिकेट खेल पाएंगे ऋषभ पंत, खुद जलकर हुई खाक

Anshuman Sakalley

फिट हुए ऋषभ पंत

2022 में दिल्ली से देहरादून जा रहे ऋषभ पंत भीषण सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, बीसीसीआई ने इन्हें आज पूरी तरह फिट करार दे दिया है।

Credit: Instagram/Rishab-Pant

Hyundai Creta N Line

फिट हुए ऋषभ पंत

2022 में दिल्ली से देहरादून जा रहे ऋषभ पंत भीषण सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, बीसीसीआई ने इन्हें आज पूरी तरह फिट करार दे दिया है।

Credit: Instagram/Rishab-Pant

Bajaj CNG Bikes

190 की थी रफ्तार

जानकारी में सामने आया है कि ऋषभ पंत जब दुर्घटना का शिकार हुए, तब उनकी स्पीड 190 किमी/घंटा थी। ऋषभ के बाहर निकलते ही ये कार धधक उठी।

Credit: Instagram/Rishab-Pant

बहुत सेफ है कार

मर्सिडीज की ये एसयूवी खूब सारे सेफ्टी फीचर्स से लैस थी, ये बात भी सामने आई है कि दुर्घटना के समय ऋषभ पंत ने सीटबेल्ट भी नहीं लगाया था।

Credit: Instagram/Rishab-Pant

फोर्ड मस्टैंग जीटी

ऋषभ पंत के शानदार कार कलेक्शन में फोर्ड मस्टैंग जीटी भी शामिल है। ये जोरदार आवाज वाली कार दिखने में भी काफी खूबसूरत लगती है।

Credit: Instagram/Rishab-Pant

मर्सिडीज सी-क्लास

ऋषभ के लग्जरी कार गैराज में मर्सिडीज की सी-क्लास सेडान भी अपनी जगह बनाए हुए है। ये आलीशान केबिन वाली आरामदायक कार है।

Credit: Instagram/Rishab-Pant

ऑडी ए8

Credit: Instagram/Rishab-Pant

ह्यून्दे आई20

ह्यून्दे आई20 भी ऋषभ पंत के कार कलेक्शन में शामिल है। मिडिल क्लास तबके की ये कार उन्होंने सफलता के शुरुआती दौर में खरीदी थी।

Credit: Instagram/Rishab-Pant

Thanks For Reading!

Next: सचिन-रोहित-विराट के पास भी नहीं ये कार, केवल 2 खिलाड़ियों ने दिखाया दम