Jan 18, 2024
दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा है जिसकी ऊंचाई 828 मीटर है, इसे देखने हजारों लोग आते हैं।
Credit: X
इस ऊंची इमारत में रहने वाले अमीर शेखों और रोजाना आने वाले विजिटर्स के लिए ज्यादा क्षमता वाली कार पार्किंग है।
Credit: X
दुबई के रेगिस्तान में चमचमाती इमारत में दो फ्लोर की बेसमेंट पार्किंग बनाई गई है, यहां लग्जरी कारों की भरमार है।
Credit: X
163 मंजिल वाली दुनिया की इस सबसे ऊंची इमारत में करीब 3 हजार गाड़ियों की पार्किंग आसानी से हो जाती है।
Credit: X
बुर्ज खलीफा में पूरे दिन के लिए अपनी कार को पार्क रखने के लिए 650-1130 रुपये तक रकम चुकानी पड़ती है।
Credit: X
ज्यादातर अरबपति इसी इमारत में रहते हैं जिनके पास लग्जरी कार कलेक्शन है, ये कार पार्किंग देखने लायक है।
Credit: X
दोनों बेसमेंट पार्किंग हाईटेक सुरक्षा उपकरणों से लैस हैं, इसलिए यहां से गाड़ियों को चुरा पाना असंभव है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More