Jan 18, 2024

बुर्ज खलीफा में एक साथ खड़ी होती हैं 3000 कारें, देखने लायक होता है नजारा

Anshuman Sakalley

बुर्ज खलीफा

दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा है जिसकी ऊंचाई 828 मीटर है, इसे देखने हजारों लोग आते हैं।

Credit: X

Tata Punch EV Launched

कार पार्किंग

इस ऊंची इमारत में रहने वाले अमीर शेखों और रोजाना आने वाले विजिटर्स के लिए ज्यादा क्षमता वाली कार पार्किंग है।

Credit: X

New Hero Mavrick 440

बेसमेंट पार्किंग

दुबई के रेगिस्तान में चमचमाती इमारत में दो फ्लोर की बेसमेंट पार्किंग बनाई गई है, यहां लग्जरी कारों की भरमार है।

Credit: X

पार्किंग क्षमता

163 मंजिल वाली दुनिया की इस सबसे ऊंची इमारत में करीब 3 हजार गाड़ियों की पार्किंग आसानी से हो जाती है।

Credit: X

इतना है चार्ज

बुर्ज खलीफा में पूरे दिन के लिए अपनी कार को पार्क रखने के लिए 650-1130 रुपये तक रकम चुकानी पड़ती है।

Credit: X

लग्जरी कार कलेक्शन

ज्यादातर अरबपति इसी इमारत में रहते हैं जिनके पास लग्जरी कार कलेक्शन है, ये कार पार्किंग देखने लायक है।

Credit: X

सुरक्षित है

दोनों बेसमेंट पार्किंग हाईटेक सुरक्षा उपकरणों से लैस हैं, इसलिए यहां से गाड़ियों को चुरा पाना असंभव है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: इधर भीख मांग रहा पाकिस्तान, उधर दुनिया मांग रही मेड इन इंडिया तेजस